Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Chunav Result से पहले महंगाई का झटका! अमूल दूध हुआ महंगा, जानिए प्रति लीटर कितने रुपये बढ़े दाम

Chunav Result से पहले महंगाई का झटका! अमूल दूध हुआ महंगा, जानिए प्रति लीटर कितने रुपये बढ़े दाम

अमूल दूध एक बार फिर महंगा हो गया है। चुनाव रिजल्ट से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 02, 2024 21:34 IST, Updated : Jun 02, 2024 22:10 IST
Amul Milk
Image Source : INDIA TV अमूल दूध हुआ महंगा

आणंद : लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले आम जनता की जेब पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ गया है। गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमत प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। अमूल की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू होंगी।

अमूल ताजा छोटे पाउच के दाम में बदलाव नहीं

गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति तीनों के दाम में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है। अमूल ताजा छोटे पाउच के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अमूल गोल्ड 66 रुपये लीटर

नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 64 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है। अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement