Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, कार के अंदर बंद हुए 4 बच्चे, दम घुटने से सभी की मौत

गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, कार के अंदर बंद हुए 4 बच्चे, दम घुटने से सभी की मौत

बच्चों के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे। इसी दौरान बच्चों ने कार के अंदर घुसकर दरवाजे बंद कर लिए। इसके बाद दरवाजा नहीं खुला और अंदर ही चार बच्चों की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 04, 2024 16:57 IST, Updated : Nov 04, 2024 17:04 IST
Car
Image Source : INDIA TV इसी कार में बंद हुए थे बच्चे

गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चार बच्चे एक कार के अंदर बंद हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। ये चारों बच्चे मजदूर परिवार के थे। उनके माता-पिता खेतों में काम करने गए थे। इसी दौरान मालिक की गाड़ी के अंदर चारों बच्चे कैद हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की सुबह हुई। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और अमरेली में रहकर खेतिहर मजदूर का काम करते हैं।

घटना अमरेली के रांढीयों गांव की है। यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे मध्य प्रदेश के धार निवासी मजदूरों के थे। जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें दो बहनें और दो भाई थे। बच्चों के माता-पिता का कहना है कि सुबह साढ़े सात बजे के करीब वह बच्चों को घर में छोड़कर खेत चले गए थे। इसके बाद यह हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

सभी बच्चे कार के अंदर बैठने के बाद दरवाजा नहीं खोल पाए और उनकी मौत हो गई। कार में दम घुटने से मौत की प्रारंभिक जांच शुरू हो चुकी है। इस घटना से मध्य प्रदेश के धार जिले में मजदूर परिवार के यहां मातम का माहौल है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने पोस्टमार्टम और विसरा से लेकर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी मालिक ने यह भी बताया कि मजदूर परिवार उनके यहां काम करता है। मजदूर के कुल सात बच्चे थे। इनमें से चार की हादसे में मौत हो गई है।

(अमरेली से महेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement