Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अमित शाह की मौजूदगी में गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन

अमित शाह की मौजूदगी में गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन

गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद हैं।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: November 03, 2022 13:09 IST
गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक- India TV Hindi
Image Source : ANI गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद हैं। यह बैठक अगले तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें 42 विधानसभा सीटों पर मंथन होगा। गुजरात में बीजेपी आज जिन सीटों पर मंथन कर रही है उनमें मोरबी और राजकोट जिले की सीटें भी शामिल हैं। इसके साथ ही साबरकांठा, बनासकांठा, नर्मदा, ताप्ती की सीटों पर चर्चा हो रही है। चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग की जाएगी।

तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है

बता दें, गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। इन सीटों पर टिकट के बंटवारे को लेकर यह बैठक हो रही है। खबर है कि तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है। नामों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा। राज्य में बीजेपी पिछले 27 साल से राज कर रही है। इसलिए उसके सामने किला बचाने की चुनौती है। ऐसे में पार्टी बड़े स्तर पर टिकटों की छटनी भी कर सकती है। 

बीजेपी और विपक्ष का दावा

बीजेपी का दावा है कि गुजरात की जनता पीएम मोदी को बहुत पसंद करती है। उनके किए कामों का समर्थन करती है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं, ऐसे में यहां कि जनता इस बार उन्हें रिकॉर्ड जीत हासिल करने में पूरी मदद करेगी। राज्य में दूसरी पार्टियां भी जमकर जनता को लुभा रही हैं और जीत का दावा कर रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खूब मेहनत कर रहे हैं। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement