![अहमदाबाद में लॉकडाउन की सभी छूट वापस ली गई, अब केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अहमदाबाद: कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके अहमदाबाद में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अगले सात दिनों तक लॉकडाउन में दी गई सभी छूट को वापस लेने का फैसला लिया गया है। अब यहां अगले सात दिनों तक केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी जबकि राशन और सब्जी की दुकानें बंद रहेंगी। अबतक यहां सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामले की वजह से अब केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी। अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी। इस संबंध में प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश कल से लागू होगा।