Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत से बैंकॉक 4 घंटे की पहली फ्लाइट में सारी शराब गटक गए यात्री, चखने का स्टॉक भी हुआ खत्म

सूरत से बैंकॉक 4 घंटे की पहली फ्लाइट में सारी शराब गटक गए यात्री, चखने का स्टॉक भी हुआ खत्म

एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक फ्लाइट में पहले दिन 98 प्रतिशत सीट फुल थी। खास बात यह है कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में पहले ही दिन यात्रियों ने शराब पीकर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 23, 2024 7:22 IST, Updated : Dec 23, 2024 7:22 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के सूरत से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली चार घंटे की उड़ान के दौरान विमान में शराब की अच्छी बिक्री हुई। यात्रियों ने 2 लाख की शराब चपत कर दी। यात्रियों ने सूरत से बैंकॉक के बीच अपनी यात्रा का अनुभव शेयर तो यह देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ यात्रियों ने दावा किया कि शराब का स्टॉक खत्म हो गया था। यह उड़ान शुक्रवार को बोइंग 737-8 विमान द्वारा संचालित की गई। विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान की यात्री क्षमता 176 है।

लैंडिंग से पहले ही बेकाबू हुए पैसंजर्स

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक फ्लाइट में पहले दिन 98 प्रतिशत सीट फुल थी। खास बात यह है कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में पहले ही दिन यात्रियों ने शराब पीकर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। यात्रियों ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि फ्लाइट में मौजूद सारा स्टॉक खत्म हो गया। इस फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे जिन्होंने 4 घंटे के सफर के दौरान 1.80 लाख रुपये की 15 लीटर शराब पी ली। इसके साथ ही यात्रियों ने फ्लाइट में व्हिस्की-बीयर समेत स्टॉक भी खत्म कर दिया।

इतना ही नहीं, सूरतियों ने फ्लाइट में नाश्ते का इतना लुत्फ उठाया कि सारे स्नैक्स खत्म हो गए। खमण, थेपला समेत खाने-पीने की सभी चीजों का स्टॉक खत्म होने से एयरलाइन स्टाफ परेशान नजर आए।

एयरलाइन के अधिकारियों ने किया ये दावा

हालांकि किफायती एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली उड़ान में शराब की बिक्री तेजी से हुई और स्टॉक खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि एयरलाइन में शराब खत्म हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में शराब के साथ-साथ भोजन का भी पर्याप्त स्टॉक था।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर किसी यात्री को उड़ान के दौरान 100 मिलीलीटर से अधिक शराब नहीं दी जाती है। गुजरात में शराब पीना प्रतिबंधित है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

ये घरेलू एयरलाइन 1 जनवरी से पैसेंजर्स को देगी न्यू ईयर गिफ्ट, इन शहरों के बीच शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट

PHOTOS: जेवर एयरपोर्ट से कब से उड़ेंगी फ्लाइट्स, कितनी होगी संंख्या, जानें सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement