Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद हिंट एंड रन का आरोपी 'रईसजादा' राजस्थान से गिरफ्तार, BMW से कपल को मारी थी जोरदार टक्कर

अहमदाबाद हिंट एंड रन का आरोपी 'रईसजादा' राजस्थान से गिरफ्तार, BMW से कपल को मारी थी जोरदार टक्कर

सत्यम हिट एंड रन को अंजाम देकर अपने परिवार से आखरी बार बात कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके घर और उसके दोस्तों के घर पर भी जांच की थी। इसके बाद ये जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को सत्यम राजस्थान होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 06, 2023 11:42 IST, Updated : Mar 06, 2023 11:42 IST
बिल्डर के बेटा सत्यम...
Image Source : INDIA TV बिल्डर के बेटा सत्यम शर्मा गिरफ्तार

अहमदाबाद: अहमदाबाद के सोला इलाके में तीन दिन पहले हुए हिट एंड रन केस के आरोपी सत्यम शर्मा को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। तेज गति से BMW कार चला रहे बिल्डर के बेटे ने वॉक करने निकले कपल को टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से दोनों के ही पैरों में गंभीर चोट आई। इसके बाद एक्सीडेंट स्पॉट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कार छोड़कर सत्यम फरार हो गया था। उसने अपना मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ कर दिया था जिससे उसे पुलिस ट्रैक न कर पाए। हालांकि तीन दिनों की मशक्कत के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उसे राजस्थान से धर दबोचा है।

सत्यम हिट एंड रन को अंजाम देकर अपने परिवार से आखरी बार बात कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके घर और उसके दोस्तों के घर पर भी जांच की थी। इसके बाद ये जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को सत्यम राजस्थान होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।

satyam sharma

Image Source : INDIA TV
आरोपी सत्यम शर्मा राजस्थान से गिरफ्तार

सत्यम के पिता ने क्या कहा?

सत्यम शर्मा किसकी मदद से राजस्थान पहुंचा और राजस्थान में कहां रुका था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। क्राइम ब्रांच द्वारा सत्यम शर्मा को N डिवीज़न ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद सोला पुलिस स्टेशन में सत्यम के खिलाफ केस दर्ज होने के कारण उसे सोला पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि पुलिस जांच में पहले भी सत्यम शर्मा के खिलाफ हाथापाई समेत कई केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। सत्यम के पिता श्रीकृष्ण शर्मा ने पुलिस के सामने कुबूल किया था कि उनके बेटे से एक्सीडेंट हुआ है और उसके लिए डांटने पर उनका बेटा कहीं चला गया है।

यह भी पढ़ें-

पहले भी नशे की हालत में गिरफ्तार हो चुका है सत्यम
पुलिस जांच के अनुसार सत्यम शर्मा ने 1 मार्च को BMW कार में अपने दोस्त महावीर के साथ निकला था तब कार में बैठकर उसने अंग्रेजी शराब भी पी थी। शराब के नशे में वो गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान उसने सोला ओवर ब्रिज पर वॉक कर रहे कपल को उड़ाया था। करीब तीन महीने पहले दिसंबर में भी सोला पुलिस ने उसे शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement