Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Video: अहमदाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, ऑडी ने बाइक को मारी टक्कर, मौत से जूझ रहे दो युवक

Video: अहमदाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, ऑडी ने बाइक को मारी टक्कर, मौत से जूझ रहे दो युवक

तेज रफ्तार कार से टक्कर के बाद दोनों युवक लगभग 15 फीट दूर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई है और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Shakti Singh Published : Dec 21, 2024 12:40 IST, Updated : Dec 21, 2024 12:40 IST
Accident
Image Source : INDIA TV हादसे में बाइक और कार को खासा नुकसान हुआ

गुजरात के अहमदाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक लग्जरी कार के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में सवार दोनों युवक लगभग 15 फीट दूर जा गिरे। इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना अहमदाबाद के सिंधुभान रोड की है। यहां शुक्रवार रात मैंगो रेस्टोरेंट के पास एक ऑडी कार के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक करीब 15 फीट दूर जा गिरे। इस हादसे में दोनों युवक सिर में गंभीर चोट आई है। चोट लगने के बाद उनका काफी खून बह गया और दोनों बेहोश हो गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात 10 बजे हुआ हादसा

20 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर कार की टक्कर के बाद दो युवकों का काफी खून बह गया और दोनों बेहोश हो गए। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम का विवरण इस प्रकार है कि सिंधुभान रोड पर मैंगो रेस्टोरेंट के पास से दो व्यक्ति राजस्थान पारसिग की बाइक लेकर गुजर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement