अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल को एक बड़ी सफलता मिली है। अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने भारत में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट कनाडा से ऑपरेट किया जा रहा था। ये डार्क वेब के जरिए ऑनलाइन पार्टी में ड्रग्स ऑर्डर करते थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से ऐसे करीब 50 लाख के ड्रग्स जब्त किए गए। ड्रग्स डिलीवरी के लिए तस्करों ने चौंकाने वाला तरीका अपना था।
बड़ी मात्रा में किताबें और खिलौने पकड़े गए
डार्क वेब और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर कनाडा और अमरिका से अंतरराष्ट्रीय कुरियन कंपनी के जरिए पार्टी में ड्रग्स किताबों और खिलौनों में सप्लाई किया जा रहा था। किताब के पन्ने को ड्रग्स में भिगोकर रखा जाता था। किताब की डिलीवरी होने के बाद पन्नों को पीसकर ड्रग्स तैयार किया जाता था। साइबर यूनिट और कस्टम विभाग ने बहुत बड़ी मात्रा में ऐसी किताबें और खिलौने पकड़े हैं। ड्रग्स पेडलर्स और खरीदने वाले दोनों को ट्रेस भी किया जा चुका है।
मंदिर दर्शन के लिए गए एक ही परिवार के 3 बच्चे, तालाब में डूबने से हुई मौत, घर में छाया मातम"वोट देना है दो, नहीं देना मत दो", नितिन गडकरी बोले- राजनीति में झूठ बोलने की जरूरत नहीं