अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 251 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,841 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 10,841 हो गई है जिनमें से 745 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि 436 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 361 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मामले बढ़कर 14,829 हो गये वहीं 27 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 915 हो गई है। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को दी। अस्पतालों से कुल 503 व्यक्तियों को छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7,137 हो गई।
गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 14,829, नये मामले 361, मृतक संख्या 915, ठीक हुए मरीजों की संख्या 7,137, ऐसे मरीजों की संख्या जिनका अभी इलाज चल रहा है 6,777 और अभी तक 1,89,313 लोगों की जांच हुई।