Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद में 10 हजार के पार Coronavirus के केस, 24 और लोगों की मौत

अहमदाबाद में 10 हजार के पार Coronavirus के केस, 24 और लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 277 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 23, 2020 22:10 IST
अहमदाबाद में 10 हजार के पार Coronavirus के केस, 24 और लोगों की मौत
Image Source : AP अहमदाबाद में 10 हजार के पार Coronavirus के केस, 24 और लोगों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 277 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 10,001 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में शनिवार को कोविड-19 से 24 और लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही अहमदाबाद में संक्रमण से अब तक 669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, शनिवार को उपचार के बाद ठीक हुए 206 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई । अब तक अहमदाबाद में 3,864 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में इस समय कोरोना संक्रमित 5,468 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 396 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13669 हो गई। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 829 तक पहुंच गई।

गुजरात में कुल 6169 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 289 मरीजों को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। यहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में अहमदाबाद जिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement