गुजरात के अहमदाबाद जिले में साणंद कस्बे के निकट एक कार रात के अंधेरे में नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रात साढ़े ग्यारह बजे हुआ हादसा
साणंद जीआईडीसी पुलिस थाने के निरीक्षक जेआर जाला ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विरोचननगर गांव के बाहरी इलाके में हुई, जब कार में सवार लोग गांधीनगर जिला स्थित अपने पैतृक गांव जुंडाल लौट रहे थे।
दो लोगों ने बचाई अपनी जान
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कार की पिछली सीट पर बैठे कनुभाई देसाई, दर्शन देसाई और विशाल देसाई नहर में डूब गए। ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति समय रहते वाहन से बाहर निकल कर नहर के किनारे पहुंच गया। पांचों व्यक्ति विरोचननगर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए थे।
मोड़ पर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
पुलिस ने कहा कि एक मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण रात के अंधेरे में यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारी जाला ने बताया कि घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)