Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 120 की स्पीड से चल रही i20 कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 1 की मौत 4 घायल

120 की स्पीड से चल रही i20 कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 1 की मौत 4 घायल

कार में 4 लोग सवार थे और चारों इस दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गए हैं, मामला अहमदाबाद के शिवरंजनी क्षेत्र का है दुर्घटना के बाद पुलिस कार चालक और कार में बैठे अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Published : Jun 29, 2021 11:42 am IST, Updated : Jun 29, 2021 12:13 pm IST
अहमदाबाद में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

अहमदाबाद। तेज गति से वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा गुजरात के अहमदाबाद में हुई घटना से लगाया जा सकता है। अहमदाबाद में देर रात 12.30 बजे तेज गति से चल रही एक i20 कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई। कार ने 5 लोगों को रौंद डाला और इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 4 अन्य घायल हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे और चारों इस दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गए हैं, मामला अहमदाबाद के शिवरंजनी क्षेत्र का है दुर्घटना के बाद पुलिस कार चालक और कार में बैठे अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की ये i20 गाड़ी एक दूसरी कार के साथ रेस लगा रही थी तेज रफ्तार से उस जगह से गुजर रही थी जहां पर यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति की वजह से i20 कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह फुटपाथ पर चढ़ गयी, वहां लगे CCTV में कार की तेज गति और उसके फुटपाथ पर चढ़ते हुए का वीडियो कैद हो गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement