
पूरे देश में 76वें गणतंत्र दिवस को खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को याद किया। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और सभी को प्रेरणा देने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया है।
आमिर खान ने ये भी कहा कि परिवार अपने बच्चों के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बचपन में वह अपने पिता के साथ फिल्म राजपीपला की शूटिंग के लिए वडोदरा आया करते थे।
सफेद कपड़ों में आए नजर
आमिर खान पूरी तरह से सफेद कपड़ों में नजर आए, जब वे परेड के पास की जगह की ओर बढ़ रहे थे। अभिनेता ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद अन्य मेहमानों का अभिवादन किया। ध्वजारोहण समारोह के दौरान अभिनेता सलामी देकर सम्मान प्रकट करते हुए नजर आए।
कर्तव्य पथ पर निकाल गई आकर्षक झांकियां
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर देश की संस्कृति और परंपराओं को प्रस्तुत करती आकर्षक झांकियां निकाली गईं। साथ में भारतीय सेना ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया। आसमान से लेकर धरती तक, हर जगह भारतीय सेना ने अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान आसमान में राफेल विमान भी गरजा। इंडियन एयरफोर्स के राफेल ने 'विजय' फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह राष्ट्रीय उत्सव संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त व समृद्ध भारत बनाने की दिशा में जारी प्रयासों को और मजबूत करे।