Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में मिला HMP वायरस का एक और मरीज, अहमदाबाद में बुजुर्ग संक्रमित

गुजरात में मिला HMP वायरस का एक और मरीज, अहमदाबाद में बुजुर्ग संक्रमित

गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का एक और मरीज मिला है। अहमदाबाद में 80 वर्षीय व्यक्ति एचएमपी वायरस से संक्रमित पाया गया।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 09, 2025 22:03 IST, Updated : Jan 09, 2025 22:29 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को एक 80 वर्षीय व्यक्ति में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की पुष्टि हुई। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मरीज वर्तमान में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है और उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 

अस्थमा से पीड़ित है बुजुर्ग

 नगर निगम की तरफ से कहा गया है कि बुजुर्ग व्यक्ति कुछ समय से अस्थमा से पीड़ित है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है। 

गुजरात में 6 जनवरी को सामने आया था पहला केस

गुजरात में एचएमपीवी वायरस का पहला मामला 6 जनवरी को दर्ज किया गया। राजस्थान का एक दो महीने का लड़का संक्रमित पाया गया और यहां एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बुधवार को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक संदिग्ध मामला सामने आया था। 

अधिकारियों ने कहा कि मरीज - एक आठ वर्षीय लड़का, जो वर्तमान में हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर है - के रक्त का नमूना पुष्टि के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। 

अहमदाबाद में एक बच्चा मिला था संक्रमित

बता दें कि इससे पहले सोमवार के गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से एक बच्चे का पता चला था। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश ने की ये अपील

वहीं, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संभावित संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। पटेल ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सतर्क है और संभावित संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियां और व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मंत्री ने कहा कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों में एचएमपीवी की जांच की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि वायरस से संक्रमण के लक्षणों को समझें और उसके अनुसार कदम उठाएं। 

इनपुट- पीटीआई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement