Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2270 नए मामले आए, 8 और मरीजों की मौत
28 Mar 2021, 8:00 PMगुजरात में रविवार (28 मार्च) को पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2270 नए मामले सामने आए जबकि कुल 8 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 615, सूरत में 775, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 नए मामले सामने आए हैं।