साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस द्वरा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में 8 लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई।
गाड़ी में ही फंसे रह गए थे शव
पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार को गैस कटर से काटना पड़ा। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि दुर्घटना के वक्त उसकी स्पीड काफी ज्यादा रही होगी। हादसे में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
पंचमहल में भी हुआ था हादसा
बता दें कि अगस्त में भी गुजरात के पंचमहल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था जब गोधरा कस्बे के पास एक वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इसमें 2 लोग घायल भी हुए थे। पुलिस का कहना था कि वैन यात्रियों को लेकर गोधरा से छोटा उदयपुर जा रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। वहीं, जुलाई में गुजरात में आणंद शहर के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।