Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में 28 हजार से ज्यादा मनरेगा कामों में 6.8 लाख लोगों को मिला रोजगार

गुजरात में 28 हजार से ज्यादा मनरेगा कामों में 6.8 लाख लोगों को मिला रोजगार

गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान 6,592 गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत करीब 29 हजार काम कराए जा रहे हैं जिनसे लगभग छह लाख 80 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।

Written by: Bhasha
Published on: May 25, 2020 21:33 IST
गुजरात में 28 हजार से ज्यादा मनरेगा कामों में 6.8 लाख लोगों को मिला रोजगार- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात में 28 हजार से ज्यादा मनरेगा कामों में 6.8 लाख लोगों को मिला रोजगार

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान 6,592 गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत करीब 29 हजार काम कराए जा रहे हैं जिनसे लगभग छह लाख 80 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री के सचिव अश्वनी कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में मनरोगा के तहत हो रहे 28,869 कामों से 6,79,842 मजदूरों को रोजगार मिला है और इस सूची में दाहोद जिला 1,06,956 मजदूरों को रोजगार देकर सबसे आगे है।

कुमार ने कहा कि राज्य की सुजलम सुफलम जल संचय योजना (एसएसजेए) मानसून से पहले जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये है और इसने 1403 परियोजनाओं के तहत 18,24,441 लाख मानव दिवस सृजित किये हैं।

उन्होंने कहा, “एसएसजेए के तीसरे चरण की शुरुआत 20 अप्रैल से की गई थी और यह 10 जून को समाप्त होगा। एसएसजेए के तहत अब तक 1,403 काम पूरे किये जा चुके हैं और 5,676 काम जारी हैं।

इस दौरान 1,32,089 यांत्रिक उपकरण, मशीनें और अन्य उपकरण इस्तेमाल किये गए जिनमें 26,535 जेसीबी और एक लाख पांच हजार ट्रैक्टर तथा डंपर शामिल हैं।”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement