परिवार में अकेला जिंदा बचा 4 साल का जियांश, मोरबी हादसे की कहानी सुनकर दहल जाएगा दिल!
31 Oct 2022, 5:59 PMमोरबी हादसे के शिकार हुए लोगों की आपबीती सुनेंगे तो शरीर में सिहरन पैदा हो जाएगी। इस हादसे में किसी ने अपने बेटा-बेटी खो दिए, किसी ने अपना जीवनसाथी। कहीं मासूम बच्चा परिवार में अकेला बचा, तो किसी के घर से एक साथ कई अर्थियां उठीं।