Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. ठगी का कॉल सेंटर, शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों की चपत; मेहसाणा के 5 लोग मुंबई से गिरफ्तार

ठगी का कॉल सेंटर, शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों की चपत; मेहसाणा के 5 लोग मुंबई से गिरफ्तार

मेहसाणा में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की सलाह देने के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोगों को अधिक से अधिक पैसे लगाने के लिए उकसाया और फिर निवेश की गई राशि लौटाने में असफलता दिखाई।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 30, 2025 05:31 pm IST, Updated : Jan 30, 2025 05:31 pm IST
accused- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी।

गुजरात सीआईडी (अपराध) की साइबर क्राइम सेल ने बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा रोड से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, ये लोग कथित रूप से शेयर बाजार में निवेश की सलाह देने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए एक अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे। साइबर क्राइम सेल ने यह जांच तब शुरू की जब दो पीड़ितों- सुरेंद्रनगर के अशोक पटेल और राजपीपला की कल्याणी पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद जहीद शेख, शकील चौहान, फैजान चौहान, मोहम्मद जुनैद शेख और रमीज शिपाई शामिल हैं। सभी आरोपी गुजरात के मेहसाणा जिले के निवासी हैं।

पीड़ितों को यूं जाल में फंसाया

पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने खुद को एक शेयर बाजार विश्लेषण फर्म के दलाल (ब्रोकर) बताकर उनसे संपर्क किया। शुरुआत में, उन्होंने पीड़ितों को 35,000 रुपये जैसी छोटी राशि निवेश करने के लिए राजी किया। बाद में, आरोपियों ने उन्हें और अधिक पैसे लगाने के लिए उकसाया, जिससे कुल निवेश 9.5 लाख रुपये तक पहुंच गया। सीआईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आरोपियों ने निवेश की गई राशि लौटाने में असफलता दिखाई, जिससे यह एक स्पष्ट धोखाधड़ी का मामला बन गया।

डमी सिम कार्ड से आरोपियों ने की ठगी

साइबर क्राइम टीम ने आरोपियों के मोबाइल फोन ट्रैक किए और पाया कि उन्होंने अवैध रूप से डमी सिम कार्ड प्राप्त कर अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया। मीरा रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी के दौरान पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। टीमों ने 13 मोबाइल फोन, चार डेबिट कार्ड और उन मोबाइल नंबरों की सूची भी जब्त की जिनका इस्तेमाल पीड़ितों से संपर्क करने के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें-

डिजिटल अरेस्ट: बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करीब ₹12 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement