गुजरात की 17 जेलों में रातभर चली रेड, फोन और ड्रग्स मिले, कंट्रोल रूम से लाइव देख रहे थे गृह मंत्री
25 Mar 2023, 6:42 AMछापेमारी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल, जहां यूपी का माफिया अतीक अहमद बंद है, वडोदरा सेंट्रल जेल, सूरत की लाजपोर जेल और राजकोट जेल समेत राज्य की 17 जेलों में पुलिस ने रात भर छापेमारी की।