Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के आणंद में जेल से फरार हो गए 4 कैदी, आरी से दरवाजा काटकर बनाया था रास्ता

गुजरात के आणंद में जेल से फरार हो गए 4 कैदी, आरी से दरवाजा काटकर बनाया था रास्ता

गुजरात के आणंद जिले में स्थित एक जेल से 4 कैदी दरवाजे में लगी लकड़ी को आरी से काटकर फरार हो गए।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: September 02, 2023 17:58 IST
Gujarat Jail Break, Jail Break Gujarat, Jailbreak- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL गुजरात की एक जेल से 4 कैदी फरार हो गए।

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में 4 कैदियों के जेल से फरार हो जाने की वजह से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आणंद जिले के बोरसद कस्बे में एक उपकारागार से शनिवार तड़के 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों के फरार होने की बात पता चलने तके तुरंत बाद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया। कैदियों ने एक आरी से दरवाजे में लगी लकड़ी को काटा और फरार हो गए।

‘जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए कैदी’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 3 बजकर 30 मिनट से चार बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, ‘बोरसद उप-कारागार के 4 कैदी बैरक के दरवाजे की लोहे की पट्टी के नीचे की लकड़ी वाले हिस्से को आरी से काटकर बाहर निकले और फिर ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए।’ कुमार ने बताया कि विचाराधीन कैदियों में से एक पर हत्या का आरोप था, 2 पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत रेप का आरोप था और एक पर राज्य के निषेध अधिनियम के तहत आरोप था।’

‘एक कैदी का पता लग गया था, दोबारा भाग गया’
कुमार ने कहा, ‘हमने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। भागने वालों में से एक का पता भी लगा लिया गया था, लेकिन वह खेत के रास्ते से चकमा देकर दोबारा फरार हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि फरार हुए कैदियों में से एक को हाल ही में एक कोर्ट ने जमानत दे दी थी, ऐसे में यह साफ नहीं है कि उसने किसी कारण से यह कदम उठाया। यह पहली बार नहीं है जब गुजरात के बोरसद उपकारागार में ऐसी घटना हुई है। इसी उपकारागार से 2004 में 10 कैदी भाग गये थे, जबकि वर्ष 2018 में 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 कैदी जेल से भाग गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement