आणंद: गुजरात के आणंद जिले में 4 कैदियों के जेल से फरार हो जाने की वजह से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आणंद जिले के बोरसद कस्बे में एक उपकारागार से शनिवार तड़के 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों के फरार होने की बात पता चलने तके तुरंत बाद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया। कैदियों ने एक आरी से दरवाजे में लगी लकड़ी को काटा और फरार हो गए।
‘जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए कैदी’
पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 3 बजकर 30 मिनट से चार बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, ‘बोरसद उप-कारागार के 4 कैदी बैरक के दरवाजे की लोहे की पट्टी के नीचे की लकड़ी वाले हिस्से को आरी से काटकर बाहर निकले और फिर ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए।’ कुमार ने बताया कि विचाराधीन कैदियों में से एक पर हत्या का आरोप था, 2 पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत रेप का आरोप था और एक पर राज्य के निषेध अधिनियम के तहत आरोप था।’
‘एक कैदी का पता लग गया था, दोबारा भाग गया’
कुमार ने कहा, ‘हमने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। भागने वालों में से एक का पता भी लगा लिया गया था, लेकिन वह खेत के रास्ते से चकमा देकर दोबारा फरार हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि फरार हुए कैदियों में से एक को हाल ही में एक कोर्ट ने जमानत दे दी थी, ऐसे में यह साफ नहीं है कि उसने किसी कारण से यह कदम उठाया। यह पहली बार नहीं है जब गुजरात के बोरसद उपकारागार में ऐसी घटना हुई है। इसी उपकारागार से 2004 में 10 कैदी भाग गये थे, जबकि वर्ष 2018 में 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 कैदी जेल से भाग गए थे।