अक्सर लोगों को समुद्र किनारे पिकनिक मनाने का शौक रहता है। हालांकि, कई बार पिकनिक मनाते समय लोग बड़ी लापरवाही भी करते हैं जिससे हादसे की खबर सामने आती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के नवसारी जिले से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां के दांडी समुद्र तट पर रविवार को पिकनिक मना रहे एक परिवार के 4 सदस्य समुद्र में बह गए। दुखद बात ये है कि समुद्र में बहे लोगों को पता अब तक नहीं लग सका है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
कैसे हुई घटना?
दरअसल, एक परिवार गुजरात के नवसारी जिले के दांडी समुद्र तट पर रविवार को पिकनिक मना रहा था। हालांकि, 7 लोग समुद्र की तेज लहरों में फंस गए। होम गार्ड्स द्वारा इनमें से तीन लोगों को बचा लिया गया लेकिन 4 लोग तेज लहरों में बह गए। क्योंकि मदद पहुंचने से पहले ही वे समुद्र में बह गए थे।
अब तक कोई खबर नहीं
एक अधिकारी की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, लापता व्यक्तियों की पहचान सुशीला गोपाल सिंह राजपूत (42), उनके बेटे दक्ष (11) और युवराज (17) तथा उनकी बहन की बेटी दुर्गा (17) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय दमकल दल और पुलिस कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
अधिकारी क्या बोले?
इस पूरे मामले पर नवसारी के डिप्टी कलेक्टर जनम ठाकोर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी दी है कि होम गार्ड्स ने समुद्र में बहे तीन लोगों को बचा लिया, जबकि चार अन्य को बचाया नहीं जा सका, क्योंकि मदद पहुंचने से पहले ही वे समुद्र में बह गए थे।(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में दो लोग और गिरफ्तार, 12 दिन की रिमांड पर शहजाद
सूरत में चुनाव के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने बयां किया दर्द, बताया- आखिरी समय में कैसे कटा उनका नाम