Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन लोगों की मौत

गुजरात में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन लोगों की मौत

गुजरात के पंचमाहल जिले में सोमवार की सुबह भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 10, 2020 17:30 IST
3 people died in a house collapse due to heavy rains in Gujarat- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO 3 people died in a house collapse due to heavy rains in Gujarat

गोधरा। गुजरात के पंचमाहल जिले में सोमवार की सुबह भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पंचमाहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि जंबूघोडा तालुका के कांजीपनी गांव में स्थित एक मकान में एक परिवार के चार सदस्य सो रहे थे कि इसी दौरान सुबह लगभग छह बजे यह हादसा हुआ। 

उन्होंने बताया, 'भारी बारिश के कारण मकान ढह गया। हादसे में चार वर्षीय एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि परिवार का एक सदस्य मामूली रूप से घायल हो गया।' उन्होंने बताया कि बचाव टीम ने शव मलबे से निकाल लिये है। उन्होंने बताया कि मृतकों में 70 वर्षीय एक महिला, उसका 40 वर्षीय बेटा और पौत्र शामिल हैं। गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement