PM मोदी ने किया 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ, 34 देश और 16 संगठन ले रहे हिस्सा; ये है पूरा प्रोग्राम
10 Jan 2024, 7:30 AMगुजरात का गांधीनगर शहर सज धजकर तैयार है। अहमदाबाद से गांधीनगर तक हर इलाका रौशन है क्योंकि आज से राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का आगाज हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी दुनियाभर के दिग्गज गुजरात पहुंच गए हैं।