कल गुजरात आ रहे PM मोदी, राज्य को 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट की सौगात; 22500 करोड़ है लागत
21 Feb 2024, 6:46 PMपीएम मोदी द्वारा जनता को समर्पित किए जाने वाले विकास कार्यों में तापी के काकरापार में स्थित दो नए न्यूक्लियर पावर प्लान्ट का उद्घाटन प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। इसके अलावा वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे एक भाग का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया जाएगा।