Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वैलेंटाइन डे के 11 दिन बाद गुजरात में आटो से मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, हड़कंप

वैलेंटाइन डे के 11 दिन बाद गुजरात में आटो से मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, हड़कंप

वैलेंनटाइन डे के करीब 11 दिन बाद गुजरात में आटो से एक कपल का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जूनागढ़ जिले में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में ऑटोरिक्शा से एक जोड़े के शव मिले। इससे अफरातफरी मच गई।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 25, 2023 23:50 IST, Updated : Feb 25, 2023 23:50 IST
गुजरात पुलिस (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : PTI गुजरात पुलिस (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः वैलेंनटाइन डे के करीब 11 दिन बाद गुजरात में आटो से एक कपल का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जूनागढ़ जिले में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में ऑटोरिक्शा से एक जोड़े के शव मिले। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस उपाधीक्षक हितेश धंधेलिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया था कि एक सरकारी अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा में एक जोड़े के शव देखे गए हैं। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टरों द्वारा दंपति की मौत की पुष्टि के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

पुलिस के अनुसार ऑटो रिक्शा में एक जहरीली बोतल मिली थी, जिससे यह मानने का कारण मिलता है कि दोनों ने जहर खा लिया होगा और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऑटो रिक्शा से पुलिस को कपड़े, एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा और किराने का सामान भी मिला है। प्यार में पड़े ये जोड़े भिडोरा गांव के रहने वाले थे और 31 दिसंबर 2022 से लापता थे। पुरुष का नाम राजेश पारघी है, जबकि महिला का नाम अज्ञात है। पुलिस सूत्रों को शक था कि इस डर से उनके परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि राजेश शादीशुदा था और महिला अविवाहित थी, उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement