Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत: 100% लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, दूसरी डोज के लिए टीकाकरण जारी

सूरत: 100% लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, दूसरी डोज के लिए टीकाकरण जारी

गुजरात के सूरत में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 06, 2021 17:06 IST
सूरत: 100% लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, दूसरी डोज के लिए टीकाकरण जारी
Image Source : PTI/FILE सूरत: 100% लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, दूसरी डोज के लिए टीकाकरण जारी

सूरत (गुजरात): गुजरात के सूरत में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सूरत नगर निगम ने 34.33 लाख पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाने का लक्ष्य मंगलवार को हासिल किया। 

निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने कहा, ‘‘सूरत ने शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है। हमारी जानकारी के अनुसार, सूरत 50 लाख से अधिक की आबादी वाले उन बड़े शहरों में से एक बन गया है, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल किया है।’’ 

निगम के आंकड़े के अनुसार, अबतक 48.4 फीसद यानी 16.61 लाख पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। नाइक ने कहा, ‘‘हमने चिकित्सा बिरादरी के लोगों के साथ समन्वय किया, जिन्होंने सकारात्मक रूप से साथ दिया। अन्य पहल आवासीय सोसायटियों में जाकर वहां टीकाकरण शिविर लगाना था।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement