Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 1390 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

गुजरात में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 1390 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,453 हो गई है। वहीं संक्रमण के 1,390 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल तादाद बढ़ कर 1,37,394 हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 30, 2020 21:58 IST
1,390 new coronavirus cases in Gujarat, 11 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI 1,390 new coronavirus cases in Gujarat, 11 deaths

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,453 हो गई है। वहीं संक्रमण के 1,390 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल तादाद बढ़ कर 1,37,394 हो गयी। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Related Stories

विभाग ने एक बयान में कहा कि इसी अवधि में प्रदेश में 1372 लोग ठीक हुये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,17,231 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि संक्रमणमुक्त होने की दर प्रदेश में अब 85.32 फीसद है। 

प्रदेश में सूरत जिले में सबसे अधिक 298 नये मामले सामने आये हैं इसके बाद अहमदाबाद में 197, राजकोट में 151 तथा वडोदरा में 133 नये मामले सामने आये हैं जो प्रमुख हैं। इनके बाद अन्य जिलों का स्थान आता है। 

प्रदेश में जिन 11 संक्रमितों की मौत हुयी है उनमें सूरत में चार, अहमदाबाद में तीन, जबकि कच्छ, महिसागर, राजकोट एवं वडोदरा में एक-एक मरीज शामिल हैं। गुजरात में अब 16,710 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 86 जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement