अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, हर तरफ बर्फ ही बर्फ; देखें तस्वीरें
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, हर तरफ बर्फ ही बर्फ; देखें तस्वीरें
Edited By: Amit Mishra@AmitMishra64927
Published : Jan 06, 2025 11:29 am IST, Updated : Jan 06, 2025 11:29 am IST
Image Source : ap
अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान के कारण कुछ क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम सेवा ने कहा है कि कंसास और मिसौरी से लेकर न्यू जर्सी तक सबसे अधिक बर्फबारी हो सकती है। केंटकी, मैरीलैंड, मध्य इलिनोइस, वर्जीनिया, इंडियाना समेत कई प्रांतों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।
Image Source : ap
मौसम विभाग की मानें तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है। यह तस्वीर साइकिल चालकों के एक समूह की है जो तूफान के दौरान विचिटा, कंसास शहर के बीच से गुजर रहा है। मध्य-पश्चिम से पूर्वी तट तक अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा एक शीतकालीन तूफान का सामना कर रहा है।
Image Source : ap
बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण देश के कुछ हिस्सों में यात्रा की स्थिति खतरनाक हो गई है। कंसास और इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के कारण प्रमुख सड़कों पर बर्फ जम गई है।
Image Source : ap
इंडियाना में इंटरस्टेट 64 और यूएस रूट 41 के कुछ हिस्से बर्फ से पूरी तरह ढक गए और इंडियाना स्टेट पुलिस ने मोटर चालकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।
Image Source : ap
मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि सोमवार से देश के दो-तिहाई पूर्वी हिस्से में खतरनाक, हाड़ कंपा देने वाली ठंड होगी और सर्द हवाएं चलेंगी। वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने आपात स्थिति की घोषणा की है।
Image Source : ap
इसी तरह की घोषणाएं कंसास, केंटकी, मैरीलैंड और मध्य इलिनोइस के कई शहरों में भी जारी की गई हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एनापोलिस क्षेत्र में लगभग 20 से 30 सेंटीमीटर बर्फबारी की आशंका जताई है।
Image Source : ap
बाल्टीमोर में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई और एजेंसियों को जरूरतमंद लोगों को आश्रय एवं अन्य जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।