Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. दुनिया
  4. PHOTOS: क्या खत्म हो जाएगी पृथ्वी? नासा ने दी है बड़ी चेतावनी, जानिए क्या है वजह

PHOTOS: क्या खत्म हो जाएगी पृथ्वी? नासा ने दी है बड़ी चेतावनी, जानिए क्या है वजह

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal Published on: February 02, 2025 9:07 IST
  • नासा ने फिर से चेतावनी जारी कर दी है कि जल्द ही एक एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है। बता दें अगर एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराता है तो भयानक तबाही मच जाएगी।
    Image Source : nasa images
    नासा ने फिर से चेतावनी जारी कर दी है कि जल्द ही एक एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है। बता दें अगर एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराता है तो भयानक तबाही मच जाएगी।
  • एस्टेरॉइड हमेशा से ही पृथ्वी के लिए खतरा माने जाते हैं, वैज्ञानिकों के मुताबिक कहा जाता है कि अगर कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से जरा सा भी टकरा गया तो तबाही आनी तय है।
    Image Source : nasa images
    एस्टेरॉइड हमेशा से ही पृथ्वी के लिए खतरा माने जाते हैं, वैज्ञानिकों के मुताबिक कहा जाता है कि अगर कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से जरा सा भी टकरा गया तो तबाही आनी तय है।
  • कई हजार करोड़ साल पहले जब एक एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था तो पृथ्वी से सारे डायनासोर खत्म हो गए थे।
    Image Source : Nasa image
    कई हजार करोड़ साल पहले जब एक एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था तो पृथ्वी से सारे डायनासोर खत्म हो गए थे।
  • तब से लेकर अब तक वैज्ञानिकों ने कई बार एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर की चेतावनी जारी की है। लेकिन अब तक कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया नहीं है।
    Image Source : file photo
    तब से लेकर अब तक वैज्ञानिकों ने कई बार एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर की चेतावनी जारी की है। लेकिन अब तक कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया नहीं है।
  • एक बार फिर से नासा के वैज्ञानिकों ने एक बड़े एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर चेतावनी जारी की है।
    Image Source : file photo
    एक बार फिर से नासा के वैज्ञानिकों ने एक बड़े एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर चेतावनी जारी की है।
  • वैज्ञानिकों ने इसका नाम  2024 YR4 रखा है और इस एस्टेरॉइड को 27 दिसंबर 2024 को एस्टेरॉइड टेरेस्टेरियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम यानी ATLAS से देखा गया था।
    Image Source : file photo
    वैज्ञानिकों ने इसका नाम 2024 YR4 रखा है और इस एस्टेरॉइड को 27 दिसंबर 2024 को एस्टेरॉइड टेरेस्टेरियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम यानी ATLAS से देखा गया था।
  • अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज से मिली जानकारी के मुताबिक 2024 YR4 एस्टेरॉयड साल 2032 में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा।
    Image Source : file photo
    अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज से मिली जानकारी के मुताबिक 2024 YR4 एस्टेरॉयड साल 2032 में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा।
  • 22 दिसंबर 2032 में यह पृथ्वी से महज 106,200 किलोमीटर की दूरी पर होगा।
    Image Source : file photo
    22 दिसंबर 2032 में यह पृथ्वी से महज 106,200 किलोमीटर की दूरी पर होगा।
  • अगर इस YR4 एस्टेरॉयड के ऑर्बिट में जरा भी बदलाव होता है तो यह पृथ्वी से टकरा भी सकता है।
    Image Source : file photo
    अगर इस YR4 एस्टेरॉयड के ऑर्बिट में जरा भी बदलाव होता है तो यह पृथ्वी से टकरा भी सकता है।
  • अगर यह पृथ्वी से टकराता है तो इसके नाश होने की पूरी संभावना है।
    Image Source : file photo
    अगर यह पृथ्वी से टकराता है तो इसके नाश होने की पूरी संभावना है।