Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. दुनिया
  4. PHOTOS: 11 महीने में 1738 बार फटा, जानें बार-बार क्यों धधकता है सेमेरू ज्वालामुखी

PHOTOS: 11 महीने में 1738 बार फटा, जानें बार-बार क्यों धधकता है सेमेरू ज्वालामुखी

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal Updated on: November 12, 2024 15:34 IST
  • पृथ्वी पर 1500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जो कभी भी फट पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव ज्वालामुखी हैं?
    Image Source : फाइल फोटो
    पृथ्वी पर 1500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जो कभी भी फट पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव ज्वालामुखी हैं?
  • दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में हैं। संख्या की बात करें तो इस देश में कुल 121 ज्वालामुखी हैं, जिसमें से 74 साल से 1800 ऐसे ज्वालामुखी हैं जो एक्टिव हैं।
    Image Source : फाइल फोटो
    दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में हैं। संख्या की बात करें तो इस देश में कुल 121 ज्वालामुखी हैं, जिसमें से 74 साल से 1800 ऐसे ज्वालामुखी हैं जो एक्टिव हैं।
  • इंडोनेशिया में 58 ज्वालामुखी 1950 से सक्रिय हैं, इनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। जिन सात ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट हो रहा है, वे हैं-क्राकटाउ, मेरापी, लेवोटोलोक, कारांगेटांग, सेमेरू, इबू और डुकोनो।
    Image Source : फाइल फोटो
    इंडोनेशिया में 58 ज्वालामुखी 1950 से सक्रिय हैं, इनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। जिन सात ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट हो रहा है, वे हैं-क्राकटाउ, मेरापी, लेवोटोलोक, कारांगेटांग, सेमेरू, इबू और डुकोनो।
  • इंडोनेशिया के जावा में स्थित सेमेरू ज्वालामुखी सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 03:35 बजे फिर से फट गया है, जिसससे एक किलोमीटर ऊपर तक राख फैल गई।
    Image Source : फाइल फोटो
    इंडोनेशिया के जावा में स्थित सेमेरू ज्वालामुखी सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 03:35 बजे फिर से फट गया है, जिसससे एक किलोमीटर ऊपर तक राख फैल गई।
  • स्थानीय समयानुसार सुबह 01:47 बजे, 146 सेकंड की अवधि का एक विस्फोट हुआ जिससे एक किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार देखा गया।
    Image Source : फाइल फोटो
    स्थानीय समयानुसार सुबह 01:47 बजे, 146 सेकंड की अवधि का एक विस्फोट हुआ जिससे एक किलोमीटर ऊंचा राख का गुबार देखा गया।
  • सेंटर फॉर वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन ने शिखर के 8 किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि पर बैन लगा दिया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    सेंटर फॉर वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन ने शिखर के 8 किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि पर बैन लगा दिया है।
  • इंडोनेशिया के ही माउंट लेवोटोबी में 7 नवंबर को फिर से विस्फोट हुआ था। विस्फोट की वजह से राख 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैल गई थी। इसके बाद उच्चतम एविएशन अलर्ट जारी किया गया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    इंडोनेशिया के ही माउंट लेवोटोबी में 7 नवंबर को फिर से विस्फोट हुआ था। विस्फोट की वजह से राख 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैल गई थी। इसके बाद उच्चतम एविएशन अलर्ट जारी किया गया है।
  • सबसे बड़ी बात ये है कि सेमेरू ज्वालामुखी इस साल जनवरी से 11 नवंबर, 2024 तक 1,738 बार फट चुका है।
    Image Source : फाइल फोटो
    सबसे बड़ी बात ये है कि सेमेरू ज्वालामुखी इस साल जनवरी से 11 नवंबर, 2024 तक 1,738 बार फट चुका है।
  • इंडोनेशिया को फटते हुए ज्वालामुखी का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के ऊपर बसा है। यहां अक्सर ज्वालामुखी फटते रहते हैं।
    Image Source : फाइल फोटो
    इंडोनेशिया को फटते हुए ज्वालामुखी का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के ऊपर बसा है। यहां अक्सर ज्वालामुखी फटते रहते हैं।