जीत के बाद कुछ इस तरह दिखा ट्रंप का कान्फिडेंस। एक कार्यक्रम में अपना मशल्स दिखाते डोनाल्ड ट्रंप। पेन्सिलवेनिया की रैली में गोली लगने के बाद घायल होकर भी नहीं रुके ट्रंप। घूम-घूम करते रहे बेखौफ प्रचार। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद जोश में पत्नी मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप। विजयी घोषित होने के बाद जोश मुट्ठी बंद कर जोश दर्शाते ट्रंप। शुरुआती रुझानों में भारी बढ़त बनाने के बाद ट्रंप। ट्रंप की जीत के बाद जोश में रिपब्लिकन समर्थक। वोटों की गिनती के दौरान टीवी पर नजर गड़ाए रहे आम अमेरिकी।