Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. दुनिया
  4. ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, जनिए क्या है भारत की ताकत

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, जनिए क्या है भारत की ताकत

Amit Mishra Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927 Published on: October 31, 2024 13:02 IST
  • दुनिया ने कई देशों ने अपनी रक्षा के लिए अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम्स का विकास किया है। ये सिस्टम्स ना केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं बल्कि किसी भी संभावित खतरे से बचाव में भी अहम भूमिका निभाते हैं
    Image Source : ap
    दुनिया ने कई देशों ने अपनी रक्षा के लिए अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम्स का विकास किया है। ये सिस्टम्स ना केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं बल्कि किसी भी संभावित खतरे से बचाव में भी अहम भूमिका निभाते हैं
  • अमेरिका का THAAD सिस्टम: THAAD एक मोबाइल एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो शॉर्ट, मीडियम और इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट और नष्ट कर सकता है। यह प्रणाली उच्च ऊंचाई पर मिसाइलों को निशाना बनाकर उन्हें धरती तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर देती है।
    Image Source : ap
    अमेरिका का THAAD सिस्टम: THAAD एक मोबाइल एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो शॉर्ट, मीडियम और इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट और नष्ट कर सकता है। यह प्रणाली उच्च ऊंचाई पर मिसाइलों को निशाना बनाकर उन्हें धरती तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर देती है।
  • इजराइल का आयरन डोम: आयरन डोम एक त्री-स्तरीय रॉकेट डिफेंस सिस्टम है जिसे छोटी दूरी के रॉकेट्स और आर्टिलरी शेल्स को इंटरसेप्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रणाली उन्नत रडार और इंटरसेप्टर मिसाइलों का उपयोग करके 90 फीसदी से अधिक सफलता दर के साथ खतरों को समाप्त करती है।
    Image Source : ap
    इजराइल का आयरन डोम: आयरन डोम एक त्री-स्तरीय रॉकेट डिफेंस सिस्टम है जिसे छोटी दूरी के रॉकेट्स और आर्टिलरी शेल्स को इंटरसेप्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रणाली उन्नत रडार और इंटरसेप्टर मिसाइलों का उपयोग करके 90 फीसदी से अधिक सफलता दर के साथ खतरों को समाप्त करती है।
  • रूस का S-400 ट्रायंफ: S-400 ट्रायंफ रूस का सबसे उन्नत और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम 400 किमी की दूरी तक और 30 किमी की ऊंचाई तक किसी भी एरियल टारगेट को निशाना बना सकता है। S-400 ट्रायंफ हवाई जहाज, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइलों को भी इंटरसेप्ट करने में सक्षम है।
    Image Source : reuters
    रूस का S-400 ट्रायंफ: S-400 ट्रायंफ रूस का सबसे उन्नत और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम 400 किमी की दूरी तक और 30 किमी की ऊंचाई तक किसी भी एरियल टारगेट को निशाना बना सकता है। S-400 ट्रायंफ हवाई जहाज, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइलों को भी इंटरसेप्ट करने में सक्षम है।
  • भारत का PAD और AAD सिस्टम: भारत ने अपनी सुरक्षा को मजबूती देने के लिए PAD और AAD सिस्टम्स का विकास किया है। PAD सिस्टम शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करता है जबकि AAD सिस्टम मध्यम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाता है। यह दोनों सिस्टम मिलकर भारत की मल्टी-लेयर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस क्षमता को मजबूत करते हैं।
    Image Source : ap
    भारत का PAD और AAD सिस्टम: भारत ने अपनी सुरक्षा को मजबूती देने के लिए PAD और AAD सिस्टम्स का विकास किया है। PAD सिस्टम शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करता है जबकि AAD सिस्टम मध्यम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाता है। यह दोनों सिस्टम मिलकर भारत की मल्टी-लेयर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस क्षमता को मजबूत करते हैं।
  • चीन का HQ-9: HQ-9 चीन का प्रमुख सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। यह प्रणाली लंबी दूरी की हवाई खतरों को इंटरसेप्ट करने में सक्षम है और इसे एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और अन्य हवाई खतरों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। HQ-9 की प्रभावी रेंज 200 किमी तक है।
    Image Source : reuters
    चीन का HQ-9: HQ-9 चीन का प्रमुख सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। यह प्रणाली लंबी दूरी की हवाई खतरों को इंटरसेप्ट करने में सक्षम है और इसे एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और अन्य हवाई खतरों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। HQ-9 की प्रभावी रेंज 200 किमी तक है।