इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम के बाद अब इजरायली सैनिक वापस लौट रहे हैं। इजरायली सैनिकों ने वापसी से पहले लेबनान में भयानक तबाही मचाई है। लेबनान में इजरायली हमले से तबाही की ये तस्वीरें सबकुछ तहस-नहश करने की गवाह हैं। इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम के बाद लोग भी अपने घरों को वापस लौट रहे। लेबनान में हर जगह तबाही का आलम है। करीब 13 महीने से जारी युद्ध में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। इसके ज्यादातर सभी लड़ाकों को इजरायली सेना ने मार डाला। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के चारों खाने चित्त कर दिए। गाजा में हमास पर हमले के खिलाफ हिजबुल्लाह ने इजरायल से मुफ्त में जंग मोल ली थी, लिहाजा वह भी तबाह हो गया। अमेरिकी मध्यस्थता के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम हो सका है। हालांकि यह स्थाई नहीं है। इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग में आतंकियों समेत हजारों नागरिक भी मारे गए। लेबनान में इजरायली सेना ने करीब 2 महीने पहले घुसकर अभियान शुरू किया था। इस दौरान घर, स्कूल सब वीरान हो गए।