बीते साल हुए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी की है। गाजा पूरी तरह से तबाह नजर आ रहा है। इजरायल के हमले अब भी जारी हैं तो चलिए देखते हैं कि फिलहाल गाजा का क्या हाल है।
Image Source : reuters
इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल से भी अधिक का समय बीत चुका है। फिलहाल, जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग तब शुरू हुई थी जब बीते साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था।
Image Source : reuters
हमास के आतंकियों ने हमला कर करीब 1200 इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था और 250 लोगों को बंधक बना लिया था।
Image Source : reuters
इजरायल ने पलटवार करते हुए गाजा में भीषण बामबारी की है। इजरायल की तरफ से किए गए हमलों में अब तक 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 92 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Image Source : reuters
इजरायली हमलों की वजह से गाजा का 75 फीसद इंफ्रास्ट्रक्चर मलबे में तब्दील हो गया है। हालात बेहद भयावह हैं। गाजा में इजरायल की तरफ से किए हमलों ने करीब 15 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को बेघर किया है। गाजा के लोग पानी, खाना और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं।
Image Source : reuters
आतंकी हमले के बाद जंग तो इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई थी लेकिन अब यह बढ़ती हुई लेबनान और ईरान तक पहुंच गई है। इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है।
Image Source : reuters
ईरान भी इजरायल पर बीते एक साल में दो बार मिसाइल हमले कर चुका है। इजरायल ने भी पलटवार करते हुए ईरान पर हवाई हमला किया है। फिलहाल, मध्य पूर्व बारूद के ढेर पर हैं और छोटी सी चिंगारी बड़ी जंग में बदल सकती है।