PHOTOS: कहां चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन? जानें कितनी है लंबाई
PHOTOS: कहां चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन? जानें कितनी है लंबाई
Edited By: Amar Deep Updated on: January 03, 2025 8:02 IST
Image Source : AP
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब ऑस्ट्रेलिया में बीएचपी लौह अयस्क ट्रेन (BHP Iron Ore Train) के पास है। इस ट्रेन को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक चमत्कार माना जाता है, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा क्षेत्र में संचालित होती है।
Image Source : AP
इस ट्रेन का उपयोग लौह अयस्क के परिवहन के लिए किया जाता है। इस ट्रेन की लंबाई 7.3 किलोमीटर की है, जो इसे दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन बनाती है। ये ट्रेन माउंट न्यूमैन से पोर्ट हेडलैंड तक लगभग 426 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चलती है।
Image Source : AP
इसके अविश्वसनीय डिजाइन और संचालन के साथ-साथ इसकी बेजोड़ लंबाई और वजन के लिए 21 जून 2001 को इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।
Image Source : AP
इतनी लंबी ट्रेन चलाने के लिए उन्नत तकनीकी विशेषज्ञता और सटीकता की आवश्यकता होती है। इस ट्रेन में कुल 682 डिब्बे लगे हुए हैं।
Image Source : AP
बीएचपी लौह अयस्क ट्रेन (BHP Iron Ore Train) ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था के लिए एक जीवन रेखा है, जो निर्यात के लिए पिलबारा खदानों से पोर्ट हेडलैंड तक लौह अयस्क पहुंचाती है। निर्यातित अयस्क वैश्विक इस्पात उत्पादन में एक महत्वपूर्ण घटक है और ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Image Source : AP
अपने अभूतपूर्व डिजाइन और कार्यक्षमता के साथ, बीएचपी लौह अयस्क ट्रेन (BHP Iron Ore Train) रेल प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय प्रगति को प्रदर्शित करती है। यह साबित करती है कि सबसे कठिन लॉजिस्टिक चुनौतियों को भी इनोवेशन के साथ दूर किया जा सकता है।