Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में शादी से पहले ही अरमान-अभिरा हुए कोजी, देखकर जल-भुन जाएगी रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में शादी से पहले ही अरमान-अभिरा हुए कोजी, देखकर जल-भुन जाएगी रूही

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: August 29, 2024 20:08 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अरमान और अभिरा का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में अभिरा और अरमान के बीच नजदीकियां बढ़ते दिखाई देगी। दोनों जन्माष्टमी की पूजा से पहले  रोमांस करते दिखाई देंगे।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अरमान और अभिरा का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में अभिरा और अरमान के बीच नजदीकियां बढ़ते दिखाई देगी। दोनों जन्माष्टमी की पूजा से पहले रोमांस करते दिखाई देंगे।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर बीतते एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। शो में फिलहाल अरमान और अभिरा की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है और आने वाले समय में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रोहित पुरोहित ने अपने ऑन-स्क्रीन किरदार अरमान और अभिरा के बीच आने वाले रोमांटिक पल की झलक दिखाई है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर बीतते एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। शो में फिलहाल अरमान और अभिरा की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है और आने वाले समय में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रोहित पुरोहित ने अपने ऑन-स्क्रीन किरदार अरमान और अभिरा के बीच आने वाले रोमांटिक पल की झलक दिखाई है।
  • रोहित, जो अक्सर ड्रामा सीरीज के सेट से बीटीएस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने अपने  इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील अपलोड की है। इसमें उन्हें समृद्धि के साथ एक दिल को छू लेने वाला सीन फिल्माते हुए दिखाया गया है। स्निपेट की शुरुआत रोशनी से सजी और फूलों से सजी जगह से होती है।
    Image Source : Instagram
    रोहित, जो अक्सर ड्रामा सीरीज के सेट से बीटीएस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील अपलोड की है। इसमें उन्हें समृद्धि के साथ एक दिल को छू लेने वाला सीन फिल्माते हुए दिखाया गया है। स्निपेट की शुरुआत रोशनी से सजी और फूलों से सजी जगह से होती है।
  • अरमान और अभिरा एक ऐसी जगह पहुंच जाते है जहां उसकी मुलाकात उसकी रील लव इंटरेस्ट अभिरा उर्फ ​​समृद्धि शुक्ला से होती है। अरमान उसे पीछे से गले लगाता है और अपनी बाहों में उठा लेता है। वहीं क्लिप के बैकग्राउंड ऑडियो में बाजीराव मस्तानी के रोमांटिक ट्रैक आयत का इस्तेमाल किया। रील में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
    Image Source : Instagram
    अरमान और अभिरा एक ऐसी जगह पहुंच जाते है जहां उसकी मुलाकात उसकी रील लव इंटरेस्ट अभिरा उर्फ ​​समृद्धि शुक्ला से होती है। अरमान उसे पीछे से गले लगाता है और अपनी बाहों में उठा लेता है। वहीं क्लिप के बैकग्राउंड ऑडियो में बाजीराव मस्तानी के रोमांटिक ट्रैक आयत का इस्तेमाल किया। रील में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभी अभिरा और अरमान की शादी के ट्रैक पर सभी का ध्यान केंद्रित है। शादी के जश्न के बीच, परिवार जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन भी कर रहा है। वहीं अरमान और अभिरा को इतना खुश देख रूही गुस्स में खुद का नुकसान कर लेती है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभी अभिरा और अरमान की शादी के ट्रैक पर सभी का ध्यान केंद्रित है। शादी के जश्न के बीच, परिवार जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन भी कर रहा है। वहीं अरमान और अभिरा को इतना खुश देख रूही गुस्स में खुद का नुकसान कर लेती है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान-अभिरा का ये रोमांटिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं दर्शक अब उनकी शादी का ट्रैक जल्दी दिखाने की भी डिंमाड करते नजर आ रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान-अभिरा का ये रोमांटिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं दर्शक अब उनकी शादी का ट्रैक जल्दी दिखाने की भी डिंमाड करते नजर आ रहे हैं।