Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा का खुलेगा सच! रूही होगी बदनाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा का खुलेगा सच! रूही होगी बदनाम

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: August 27, 2024 19:25 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में मनीष को यह पता चलने पर झटका लगेगा कि अभिरा, अक्षरा की बेटी है। वहीं रूही को हार्ट अटैक आएगा, जिसके बाद घर में हलचल मच जाएगी। इस खुलासे के बाद अभिरा को नया परिवार तो मिल जाएगा, लेकिन रूही सब कुछ खो देगी।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में मनीष को यह पता चलने पर झटका लगेगा कि अभिरा, अक्षरा की बेटी है। वहीं रूही को हार्ट अटैक आएगा, जिसके बाद घर में हलचल मच जाएगी। इस खुलासे के बाद अभिरा को नया परिवार तो मिल जाएगा, लेकिन रूही सब कुछ खो देगी।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो हमेशा अपनी कहानी में दिलचस्प मोड़ लाता रहता है और अब आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा खुलासा होने वाला है। ड्रामा सीरीज में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और रोमित राज की जिंदगी में तूफान आने वाला है।
    Image Source : ँ
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो हमेशा अपनी कहानी में दिलचस्प मोड़ लाता रहता है और अब आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा खुलासा होने वाला है। ड्रामा सीरीज में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और रोमित राज की जिंदगी में तूफान आने वाला है।
  • मनीष अभी तक इस बात से अनजान है कि अभिरा उसकी पोती अक्षरा की बेटी है, जल्द ही अभिरा को अक्षरा का गाना गाते हुए सुनने के बाद यह सच्चाई जान जाएगा। ये बात रूही को भी पता चल जाएगी, लेकिन घर में तमाशा न हो इसके लिए मनीष इन सब बातों से अभिरा को दूर रखेंगे।
    Image Source : X
    मनीष अभी तक इस बात से अनजान है कि अभिरा उसकी पोती अक्षरा की बेटी है, जल्द ही अभिरा को अक्षरा का गाना गाते हुए सुनने के बाद यह सच्चाई जान जाएगा। ये बात रूही को भी पता चल जाएगी, लेकिन घर में तमाशा न हो इसके लिए मनीष इन सब बातों से अभिरा को दूर रखेंगे।
  • जब मनीष अपने पूरे परिवार के साथ अक्षरा की शादी का लहंगा अभिरा के लिए लेकर पोद्दार हाउस पहुंचता है तो वहां अक्षरा का गाना सुन लेते हैं। जब मनीष, सुरेखा और स्वर्णा के साथ पोद्दार हवेली में एंट्री करता है तो वह अभिरा को परिवार के सदस्यों के साथ पूजा करते हुए देखता है। वह अभिरा को अक्षरा का भजन ओ कान्हा अब मुरली के सामने गाते हुए सुनकर दंग रह जाता है।
    Image Source : X
    जब मनीष अपने पूरे परिवार के साथ अक्षरा की शादी का लहंगा अभिरा के लिए लेकर पोद्दार हाउस पहुंचता है तो वहां अक्षरा का गाना सुन लेते हैं। जब मनीष, सुरेखा और स्वर्णा के साथ पोद्दार हवेली में एंट्री करता है तो वह अभिरा को परिवार के सदस्यों के साथ पूजा करते हुए देखता है। वह अभिरा को अक्षरा का भजन ओ कान्हा अब मुरली के सामने गाते हुए सुनकर दंग रह जाता है।
  • मनीष, अभिरा से पूछता है कि ये गाना किसने गाया है तो वह बताती है कि उसकी मां ने सिखाया है। मनीष कहते हैं कि  मेरी पोती भी यही भजन गाती थी और सवाल करता है कि उसे इसके बारे में कैसे पता है। जैसे-जैसे रहस्य खुलता जाएगा, पूरा पोद्दार परिवार यह जानकर हैरान रह जाएगा कि अभिरा मनीष की परपोती और रूही उर्फ ​​गर्विता साधवानी की बहन है।
    Image Source : X
    मनीष, अभिरा से पूछता है कि ये गाना किसने गाया है तो वह बताती है कि उसकी मां ने सिखाया है। मनीष कहते हैं कि मेरी पोती भी यही भजन गाती थी और सवाल करता है कि उसे इसके बारे में कैसे पता है। जैसे-जैसे रहस्य खुलता जाएगा, पूरा पोद्दार परिवार यह जानकर हैरान रह जाएगा कि अभिरा मनीष की परपोती और रूही उर्फ ​​गर्विता साधवानी की बहन है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान की शादी की कहानी चल रही है। पोद्दार परिवार की मुखिया कावेरी अभिरा और अरमान की शादी के सख्त खिलाफ थी, लेकिन रोहित के दखल देने के बाद वह उन दोनों शादी के लिए तैयार हो जाती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अरमान की शादी की कहानी चल रही है। पोद्दार परिवार की मुखिया कावेरी अभिरा और अरमान की शादी के सख्त खिलाफ थी, लेकिन रोहित के दखल देने के बाद वह उन दोनों शादी के लिए तैयार हो जाती है।
  • उसने कावेरी को अभिरा और अरमान की शादी के लिए हां कहने के लिए मजबूर कर देता है। भले ही कावेरी ने एक कदम पीछे ले लिया हो, लेकिन रूही अभी भी अभिरा और अरमान को अलग करने की साजिश रच रही है। वह उन्हें अलग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
    Image Source : X
    उसने कावेरी को अभिरा और अरमान की शादी के लिए हां कहने के लिए मजबूर कर देता है। भले ही कावेरी ने एक कदम पीछे ले लिया हो, लेकिन रूही अभी भी अभिरा और अरमान को अलग करने की साजिश रच रही है। वह उन्हें अलग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
  • हाल के एपिसोड में, रूही ने कावेरी के सामने अभिरा को बुरा बनाने के लिए उसकी अंगूठी चुराकर रख ली और सबके सामने उसे गैरजिम्मेदार व्यक्ति साबित करने की कोशिश की। हालांकि, मनीष ने अभिरा को बचा लिया था।
    Image Source : X
    हाल के एपिसोड में, रूही ने कावेरी के सामने अभिरा को बुरा बनाने के लिए उसकी अंगूठी चुराकर रख ली और सबके सामने उसे गैरजिम्मेदार व्यक्ति साबित करने की कोशिश की। हालांकि, मनीष ने अभिरा को बचा लिया था।