Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा की बदली पहचान, दादी सा ने बहू का रखा ये खास नाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा की बदली पहचान, दादी सा ने बहू का रखा ये खास नाम

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: August 18, 2024 16:55 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा का नामकरण होने वाला है। दादी सा अपनी होने वाली बड़ी बहू का बहुत ही प्यारा नाम रखने वाली है। वहीं दूसरी ओर अभिरा अपनी पहचान बदलने पर सवाल करते दिखाई देगी।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा का नामकरण होने वाला है। दादी सा अपनी होने वाली बड़ी बहू का बहुत ही प्यारा नाम रखने वाली है। वहीं दूसरी ओर अभिरा अपनी पहचान बदलने पर सवाल करते दिखाई देगी।
  • रूही, कावेरी से अभिरा और अरमान की शादी के बारे में बात करने आती है, लेकिन कावेरी उसे रोक देती है और कहती है कि उसे उसकी राय की जरूरत नहीं है। हालांकि, रूही अभिरा के बारे में अपनी बात रखती है और बताती है कि वह परिवार के साथ एडजस्ट नहीं कर पाएगी।
    Image Source : X
    रूही, कावेरी से अभिरा और अरमान की शादी के बारे में बात करने आती है, लेकिन कावेरी उसे रोक देती है और कहती है कि उसे उसकी राय की जरूरत नहीं है। हालांकि, रूही अभिरा के बारे में अपनी बात रखती है और बताती है कि वह परिवार के साथ एडजस्ट नहीं कर पाएगी।
  • रूही सुझाव देती है कि अभिरा का नाम बदल देना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे उसकी एक सहेली ने किया था और अब वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है। इसके बाद रूही, कावेरी को अभिरा को लेकर ब्लैकमेल करने लगती है। इस बीच, कृष बच्चों को डांस सिखाता है।
    Image Source : X
    रूही सुझाव देती है कि अभिरा का नाम बदल देना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे उसकी एक सहेली ने किया था और अब वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है। इसके बाद रूही, कावेरी को अभिरा को लेकर ब्लैकमेल करने लगती है। इस बीच, कृष बच्चों को डांस सिखाता है।
  • अरमान नागिन डांस करता है और सभी खुशी से हंसते हैं। इसके बाद अरमान और रोहित एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। अभिरा यह सब देख खुश होती है। वह अपने फोन पर अक्षरा की तस्वीर देखती है और अरमान को उसके लिए चुनने के लिए उसे धन्यवाद देती है।
    Image Source : X
    अरमान नागिन डांस करता है और सभी खुशी से हंसते हैं। इसके बाद अरमान और रोहित एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। अभिरा यह सब देख खुश होती है। वह अपने फोन पर अक्षरा की तस्वीर देखती है और अरमान को उसके लिए चुनने के लिए उसे धन्यवाद देती है।
  • बाद में, अभिरा और मनीष सड़क पर टक्करा जाते हैं और मनीष उसे प्रसाद देता है। अभिरा उससे अपनी शादी में आने और उसे और अरमान को आशीर्वाद देने के लिए कहती दिखाई देती है। वहीं अरमान-अभिरा को शादी 6 महीने टालने के लिए कहता है और अभिरा हां कह देती है।
    Image Source : X
    बाद में, अभिरा और मनीष सड़क पर टक्करा जाते हैं और मनीष उसे प्रसाद देता है। अभिरा उससे अपनी शादी में आने और उसे और अरमान को आशीर्वाद देने के लिए कहती दिखाई देती है। वहीं अरमान-अभिरा को शादी 6 महीने टालने के लिए कहता है और अभिरा हां कह देती है।
  • यह सुनकर अरमान चौंक जाता है और कहता है कि वह बस मजाक कर रहा था और अभिरा भी कहती है कि वह मजाक कर रही थी। फिर विद्या सुझाव देती है कि वे शादी के लिए रिंग लेने चले जाए।, लेकिन उसके पहले घर में नया नाटक देखने को मिलता है। दादी सा कहती है कि वो अभिरा का नाम बदलने वाली है।
    Image Source : X
    यह सुनकर अरमान चौंक जाता है और कहता है कि वह बस मजाक कर रहा था और अभिरा भी कहती है कि वह मजाक कर रही थी। फिर विद्या सुझाव देती है कि वे शादी के लिए रिंग लेने चले जाए।, लेकिन उसके पहले घर में नया नाटक देखने को मिलता है। दादी सा कहती है कि वो अभिरा का नाम बदलने वाली है।
  • दादी सा अभीरा को बुलाती है और कहती है उसने उसके लिए एक नया नाम चुना है। दादी सा अभीरा को एक मिरर देती है, जिसपर 'प्रतिमा' लिखा होता है।
    Image Source : X
    दादी सा अभीरा को बुलाती है और कहती है उसने उसके लिए एक नया नाम चुना है। दादी सा अभीरा को एक मिरर देती है, जिसपर 'प्रतिमा' लिखा होता है।