Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा-अरमान को एक साथ मिलेगी 2 खुशखबरी, दादी सा का दिखेगा नया रूप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा-अरमान को एक साथ मिलेगी 2 खुशखबरी, दादी सा का दिखेगा नया रूप

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: October 10, 2024 12:15 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से दर्शक भी इस शो के साथ बने हुए हैं। वहीं काफी दुख तकलीफ के बाद अरमान-अभिरा की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आने वाली है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से दर्शक भी इस शो के साथ बने हुए हैं। वहीं काफी दुख तकलीफ के बाद अरमान-अभिरा की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आने वाली है।
  • रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' राजन शाही द्वारा निर्मित है। पोद्दार हाउस में एक बार फिर से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हर किरदार शो में नए मोड़ लाने को तैयार है। वर्तमान में, कहानी रूही और अभिरा के बीच घूम रही है जो अभिरा से नफरत करती है क्योंकि उसे पता चल गया है कि वह अक्षरा की बेटी है।
    Image Source : X
    रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' राजन शाही द्वारा निर्मित है। पोद्दार हाउस में एक बार फिर से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हर किरदार शो में नए मोड़ लाने को तैयार है। वर्तमान में, कहानी रूही और अभिरा के बीच घूम रही है जो अभिरा से नफरत करती है क्योंकि उसे पता चल गया है कि वह अक्षरा की बेटी है।
  • अतीत में अक्षरा, रूही की मां आरोही की मौत का कारण बनी थी और अब रूही अक्षरा से नफरत करती है, जिसके बाद नया खुलासा हुआ है। अभिरा का सच सामने आते ही रूही और रोहित अपनी मां विद्या के साथ घर छोड़ कर चले जाते हैं। वहीं दादी सा अभिरा-अरमान का साथ देते नजर आती हैं।
    Image Source : X
    अतीत में अक्षरा, रूही की मां आरोही की मौत का कारण बनी थी और अब रूही अक्षरा से नफरत करती है, जिसके बाद नया खुलासा हुआ है। अभिरा का सच सामने आते ही रूही और रोहित अपनी मां विद्या के साथ घर छोड़ कर चले जाते हैं। वहीं दादी सा अभिरा-अरमान का साथ देते नजर आती हैं।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड में हम देखते हैं कि विद्या, अरमान (रोहित पुरोहित) और अभिरा (समृद्धि शुक्ला) के खिलाफ जाती है और रूही और रोहित का पक्ष लेती है। वह फैसला करती है कि वह रूही और रोहित के साथ पोद्दार हाउस छोड़ देगी क्योंकि वह उन्हें अपना 'परिवार' मानती है। कावेरी गुस्से में उन्हें घर से जाने के लिए कहती है। वह विद्या से घर की चाबियां छीन लेती है और उसे घर छोड़ने का आदेश देती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड में हम देखते हैं कि विद्या, अरमान (रोहित पुरोहित) और अभिरा (समृद्धि शुक्ला) के खिलाफ जाती है और रूही और रोहित का पक्ष लेती है। वह फैसला करती है कि वह रूही और रोहित के साथ पोद्दार हाउस छोड़ देगी क्योंकि वह उन्हें अपना 'परिवार' मानती है। कावेरी गुस्से में उन्हें घर से जाने के लिए कहती है। वह विद्या से घर की चाबियां छीन लेती है और उसे घर छोड़ने का आदेश देती है।
  • हालांकि, अंत में अभिरा फैसला करती है कि वह पोद्दार हवेली छोड़ने वाली एकमात्र व्यक्ति होगी ताकि विद्या, रूही और रोहित खुशी से घर में रह सकें। कावेरी तब अभिरा को आउटहाउस में रहने को कहती है। अरमान अपनी पत्नी के साथ रहने का फैसला करता है। अरमान और अभिरा फिर आउटहाउस में चले जाते हैं। इस दौरान दोनों को 2 खुशखबरी मिलती है, जिसके बाद घर में सभी के चेहरे पर अलग सी रौनक देखने को मिलेगी।
    Image Source : X
    हालांकि, अंत में अभिरा फैसला करती है कि वह पोद्दार हवेली छोड़ने वाली एकमात्र व्यक्ति होगी ताकि विद्या, रूही और रोहित खुशी से घर में रह सकें। कावेरी तब अभिरा को आउटहाउस में रहने को कहती है। अरमान अपनी पत्नी के साथ रहने का फैसला करता है। अरमान और अभिरा फिर आउटहाउस में चले जाते हैं। इस दौरान दोनों को 2 खुशखबरी मिलती है, जिसके बाद घर में सभी के चेहरे पर अलग सी रौनक देखने को मिलेगी।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रीकैप में हम कावेरी को पोद्दार फर्म में एक नए केबिन का उद्घाटन करते हुए देखते हैं जो मनोज के लिए होता है। मनीषा चाची भी कावेरी से मनोज को एक नया और निजी केबिन दिलाने के लिए अरमान से बात करते नजर आती है। अभिरा उसी समय दौड़ती हुई आती है और कावेरी को बताती है कि उसने एयरलाइंस का केस जीत लिया है। खुशी के मारे कावेरी नया केबिन अभिरा को दे देती है। हर कोई चौंक जाता है। वहीं अरमान-अभिरा को माता-पिता बनने की खबर मिलती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रीकैप में हम कावेरी को पोद्दार फर्म में एक नए केबिन का उद्घाटन करते हुए देखते हैं जो मनोज के लिए होता है। मनीषा चाची भी कावेरी से मनोज को एक नया और निजी केबिन दिलाने के लिए अरमान से बात करते नजर आती है। अभिरा उसी समय दौड़ती हुई आती है और कावेरी को बताती है कि उसने एयरलाइंस का केस जीत लिया है। खुशी के मारे कावेरी नया केबिन अभिरा को दे देती है। हर कोई चौंक जाता है। वहीं अरमान-अभिरा को माता-पिता बनने की खबर मिलती है।
  • बाद में, हम अरमान को अभिरा से बहस करते हुए देखते हैं। वह उससे सवाल करता है कि वह वो केबिन कैसे ले सकती है और इतनी स्वार्थी कैसे हो सकती है। वह आगे कहता है कि सिर्फ इसलिए कि उसने एक केस जीता है, वह मनोज को जो सही मायने में मिलना चाहिए, उससे कैसे छीन सकती है। अभिरा यह कहते हुए क्रोधित हो जाती है कि अगर अरमान का मूड ठीक हैतो सब कुछ ठीक है।
    Image Source : X
    बाद में, हम अरमान को अभिरा से बहस करते हुए देखते हैं। वह उससे सवाल करता है कि वह वो केबिन कैसे ले सकती है और इतनी स्वार्थी कैसे हो सकती है। वह आगे कहता है कि सिर्फ इसलिए कि उसने एक केस जीता है, वह मनोज को जो सही मायने में मिलना चाहिए, उससे कैसे छीन सकती है। अभिरा यह कहते हुए क्रोधित हो जाती है कि अगर अरमान का मूड ठीक हैतो सब कुछ ठीक है।