Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अरमान-अभिरा की जिंदगी में नए विलेन की होगी एंट्री, रूही का खुलेगा राज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अरमान-अभिरा की जिंदगी में नए विलेन की होगी एंट्री, रूही का खुलेगा राज

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: August 09, 2024 19:53 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही अरमान-अभिरा की शादी होने वाली है। शो की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इन दिनों शो में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही अरमान-अभिरा की शादी होने वाली है। शो की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इन दिनों शो में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।
  • इस शो की शानदार कहानी की वजह से दर्शकों इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि आगे क्या होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में रोहित ने दादी सा से अरमान-अभिरा की शादी करवाने की मांग की है।
    Image Source : Instagram
    इस शो की शानदार कहानी की वजह से दर्शकों इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि आगे क्या होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में रोहित ने दादी सा से अरमान-अभिरा की शादी करवाने की मांग की है।
  • वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में रूही शादी के बारे में अरमान के फैसले को जानने के लिए उसकी बातें सुनेगी। दर्शक रोहित को दादी सा ​​से अरमान और अभिरा की शादी को मंजूरी देने के लिए कहते हुए देखेंगे, जिससे अरमान बहुत खुश हो जाता है।
    Image Source : Instagram
    वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में रूही शादी के बारे में अरमान के फैसले को जानने के लिए उसकी बातें सुनेगी। दर्शक रोहित को दादी सा ​​से अरमान और अभिरा की शादी को मंजूरी देने के लिए कहते हुए देखेंगे, जिससे अरमान बहुत खुश हो जाता है।
  • इसके बाद, दादी सा ​​अरमान-अभिरा के मिलन के लिए सहमति देंगी और अपना फैसला बताएंगी। हालांकि, अरमान, रोहित की इस मांग के बाद भी थोड़ा चिंतित हो दिखाई देने वाला है क्योंकि अभिरा शादी के लिए तैयार नहीं है।
    Image Source : Instagram
    इसके बाद, दादी सा ​​अरमान-अभिरा के मिलन के लिए सहमति देंगी और अपना फैसला बताएंगी। हालांकि, अरमान, रोहित की इस मांग के बाद भी थोड़ा चिंतित हो दिखाई देने वाला है क्योंकि अभिरा शादी के लिए तैयार नहीं है।
  • जबकि दादी सा ​​और पूरा परिवार शादी करने की तैयारी में लग चुका है। अभिरा चाहती है कि दादी सा ​​की सहमति बाहरी दबाव के बजाय उसकी अपनी पसंद से हो। दूसरी ओर, रूही शादी के बारे में उसका फैसला जानने के लिए हर बार अरमान के पीछे धूमती नजर आती है। वह विद्या के साथ उसकी बातचीत भी सुन लेगी।
    Image Source : Instagram
    जबकि दादी सा ​​और पूरा परिवार शादी करने की तैयारी में लग चुका है। अभिरा चाहती है कि दादी सा ​​की सहमति बाहरी दबाव के बजाय उसकी अपनी पसंद से हो। दूसरी ओर, रूही शादी के बारे में उसका फैसला जानने के लिए हर बार अरमान के पीछे धूमती नजर आती है। वह विद्या के साथ उसकी बातचीत भी सुन लेगी।
  • अपकमिंग एपिसोड में, दादी सा ​​को अरमान-अभिरा की शादी की तैयारियां करते हुए देखा जा सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया था कि रोहित ने फर्म में काम करने और परिवार की देखभाल करने के बदले शादी के लिए दादी सा ​​से अरमान-अभिरा के शादी की मांग की थी।
    Image Source : Instagram
    अपकमिंग एपिसोड में, दादी सा ​​को अरमान-अभिरा की शादी की तैयारियां करते हुए देखा जा सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया था कि रोहित ने फर्म में काम करने और परिवार की देखभाल करने के बदले शादी के लिए दादी सा ​​से अरमान-अभिरा के शादी की मांग की थी।
  • एक बड़े मोड़ के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि दादी सा ​​न केवल शादी के लिए सहमत होती हैं बल्कि अभिरा को आशीर्वाद भी देती हैं। हालांकि, रूही इस फैसले से चौंक जाएगी और वो दोनों के साथ कुछ ऐसा करने की सोचती है, जिसे शादी टूट जाए।
    Image Source : Instagram
    एक बड़े मोड़ के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि दादी सा ​​न केवल शादी के लिए सहमत होती हैं बल्कि अभिरा को आशीर्वाद भी देती हैं। हालांकि, रूही इस फैसले से चौंक जाएगी और वो दोनों के साथ कुछ ऐसा करने की सोचती है, जिसे शादी टूट जाए।
  • वहीं बहुत जल्द रूही का असली चेहरा भी अरमान, रोहित और पोद्दार परिवार के सामने आने वाला है। ये सब कुछ कोई और नहीं बल्कि अभिरा करती है। वो सब को बताती है कि रूही ने जानबूझकर रोहित और अरमान के बीच दूरियां बढाई थी।
    Image Source : Instagram
    वहीं बहुत जल्द रूही का असली चेहरा भी अरमान, रोहित और पोद्दार परिवार के सामने आने वाला है। ये सब कुछ कोई और नहीं बल्कि अभिरा करती है। वो सब को बताती है कि रूही ने जानबूझकर रोहित और अरमान के बीच दूरियां बढाई थी।