Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. TV Ka Dum: इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव में पहुंचे हिना खान, रुबीना दिलैक और नकुल मेहता सहित ये सितारे

TV Ka Dum: इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव में पहुंचे हिना खान, रुबीना दिलैक और नकुल मेहता सहित ये सितारे

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 02, 2019 14:38 IST
  • TV Ka Dum: इंडिया टीवी के दर्शकों के लिए हम लेकर आ रहे हैं 'टीवी का दम' (TV Ka Dum)। पहली बार इंडिया टीवी के मंच पर वो तमाम स्टार्स  जिनकी वजह से टीवी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। वो किरदार जिन्होंने टीवी को इतना बड़ा और पॉवरफुल बनाया है। देखें कौन-कौन स्टार्स पहुंचे।

    TV Ka Dum: इंडिया टीवी के दर्शकों के लिए हम लेकर आ रहे हैं 'टीवी का दम' (TV Ka Dum)। पहली बार इंडिया टीवी के मंच पर वो तमाम स्टार्स  जिनकी वजह से टीवी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। वो किरदार जिन्होंने टीवी को इतना बड़ा और पॉवरफुल बनाया है। देखें कौन-कौन स्टार्स पहुंचे।

  • 'इश्क सुभान अल्लाह' की ऐशा सिंह #TVkaDum में रेड कलर की लगी बेहद खूबसूरत।

    'इश्क सुभान अल्लाह' की ऐशा सिंह #TVkaDum में रेड कलर की लगी बेहद खूबसूरत।

  • 'कसौटी जिंदगी की' कमोलिका यानि हिना खान भी इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में पहुंची।

    'कसौटी जिंदगी की' कमोलिका यानि हिना खान भी इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में पहुंची।

  • 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के सिंकदर उर्फ मोहित मलिक इस अंदाज में आए नजर।

    'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के सिंकदर उर्फ मोहित मलिक इस अंदाज में आए नजर।

  • 'इश्कबाज' सीरियल के फेमस शिवाय सिंह ओबेराय अपने करियर के बारे में बात करते आए नजर।

    'इश्कबाज' सीरियल के फेमस शिवाय सिंह ओबेराय अपने करियर के बारे में बात करते आए नजर।

  • अपरा मेहता ने अपने करियर की शुरूआत से लेकर अब तक की जर्नी बताई।

    अपरा मेहता ने अपने करियर की शुरूआत से लेकर अब तक की जर्नी बताई।

  • शरद मल्होत्रा ने इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव #TVKaDum में की करियर से जुड़ी कई बातें।

    शरद मल्होत्रा ने इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव #TVKaDum में की करियर से जुड़ी कई बातें।

  • रूबीना दिलैक इस अंदाज में आईं नजर।

    रूबीना दिलैक इस अंदाज में आईं नजर।

detail