Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. TV Ka Dum: कृतिका कामरा और दिगांगना सूर्यवंशी इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव 'ये स्टार भी कभी टीवी स्टार थे' सेग्मेंट में पहुंचे

TV Ka Dum: कृतिका कामरा और दिगांगना सूर्यवंशी इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव 'ये स्टार भी कभी टीवी स्टार थे' सेग्मेंट में पहुंचे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 08, 2019 15:11 IST
  • टीवी का दम 2 फरवरी को मुंबई में हुआ। कॉन्क्लेव का उद्देश्य था की लोगों को टीवी का महत्व समझा सके। कॉन्क्लेव इंडिया टीवी द्वारा आयोजित किया गया था।

    टीवी का दम 2 फरवरी को मुंबई में हुआ। कॉन्क्लेव का उद्देश्य था की लोगों को टीवी का महत्व समझा सके। कॉन्क्लेव इंडिया टीवी द्वारा आयोजित किया गया था।

  • 'ये स्टार भी कभी टीवी स्टार थे' सेग्मेंट में दिगांगना सूर्यवंशी, नंदीश और कृतिका कामरा शामिल हुए।

    'ये स्टार भी कभी टीवी स्टार थे' सेग्मेंट में दिगांगना सूर्यवंशी, नंदीश और कृतिका कामरा शामिल हुए।

  • दिगांगना सूर्यवंशी इस कार्यक्रम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी टीवी जर्नी से फिल्म जर्नी के बारे में बात की। 

    दिगांगना सूर्यवंशी इस कार्यक्रम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी टीवी जर्नी से फिल्म जर्नी के बारे में बात की। 

  • दिगांगना ने 'वीरा' और 'बिग बॉस' के बाद फिल्म 'जलेबी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 

    दिगांगना ने 'वीरा' और 'बिग बॉस' के बाद फिल्म 'जलेबी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 

  • एंकर ज्योत्सना पाटनी ने कृतिका कामरा से बात की।

    एंकर ज्योत्सना पाटनी ने कृतिका कामरा से बात की।

  •  कृतिका ने भी छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और पिछले साल वो जैकी भगनानी की फिल्म 'मित्रों' में नजर आईं।

     कृतिका ने भी छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और पिछले साल वो जैकी भगनानी की फिल्म 'मित्रों' में नजर आईं।

  • नंदीश संधु गुलाबी पैंटसूट में नजर आएं। उन्होंने भी अपने टीवी से फिल्म करियर तक की बात की।

    नंदीश संधु गुलाबी पैंटसूट में नजर आएं। उन्होंने भी अपने टीवी से फिल्म करियर तक की बात की।