Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. TV Ka Dum: 'भाबी जी घर पर हैं' की टीम ने की मस्ती, बताया कॉमेडी शो बनाने का राज

TV Ka Dum: 'भाबी जी घर पर हैं' की टीम ने की मस्ती, बताया कॉमेडी शो बनाने का राज

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 08, 2019 12:58 IST
  • कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के स्टार कास्ट शुभांगी आत्रे, आसिफ शेख, रोहिताश गौड़ के साथ शो के डायरेक्टर शशांक बाली और प्रोड्यूसर संजय कोहली ने 2 फरवरी को मुंबई में हुए इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में हिस्सा लिया।

    कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के स्टार कास्ट शुभांगी आत्रे, आसिफ शेख, रोहिताश गौड़ के साथ शो के डायरेक्टर शशांक बाली और प्रोड्यूसर संजय कोहली ने 2 फरवरी को मुंबई में हुए इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में हिस्सा लिया।

  • जहां शो की पूरी टीम ने खूब मस्ती की और हिट कॉमेडी शो बनाने के पीछे का राज बताया। 

    जहां शो की पूरी टीम ने खूब मस्ती की और हिट कॉमेडी शो बनाने के पीछे का राज बताया। 

  • शो में विभूति नारायण के रोल में नज़र आने वाले आसिफ ने कहा- ''आज टीवी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से भी मुकाबला कर सकता है।

    शो में विभूति नारायण के रोल में नज़र आने वाले आसिफ ने कहा- ''आज टीवी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से भी मुकाबला कर सकता है।

  • एक्टर्स ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से ऑडियंस को एंटरटेन किया और बताया कि कॉमेडी शो बनाने में कितनी मेहनत लगती है।

    एक्टर्स ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से ऑडियंस को एंटरटेन किया और बताया कि कॉमेडी शो बनाने में कितनी मेहनत लगती है।

  • 'भाबी जी घर पर हैं' कि अंगूरी भाभी यानि शुभांगी आत्रे अपने शो वाले अंदाज में नजर आईं।

    'भाबी जी घर पर हैं' कि अंगूरी भाभी यानि शुभांगी आत्रे अपने शो वाले अंदाज में नजर आईं।

  • शो की टीम ऑडियंस के लिए कानपुर की फेमस मिठाई भी लाई थी। टीम ने सेशन की समाप्ति 'यूं ही कट जाएगा सफर' गाने से की। 

    शो की टीम ऑडियंस के लिए कानपुर की फेमस मिठाई भी लाई थी। टीम ने सेशन की समाप्ति 'यूं ही कट जाएगा सफर' गाने से की।