Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Pics: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जेठालाल, बबीता और भिड़े, सीरियल के नाम से मशहूर हुए ये किरदार

Pics: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जेठालाल, बबीता और भिड़े, सीरियल के नाम से मशहूर हुए ये किरदार

Written by: Sonam Kanojia
Updated : August 26, 2020 11:55 IST
  • टीवी की पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों चर्चा में है। इस शो से कई कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई। दर्शकों ने इन्हें भरपूर प्यार दिया। हालांकि, कई एक्टर्स ने सालों बाद सीरियल को अलविदा कहने का फैसला लिया है, जिसके बाद जाहिर तौर पर उन्हें रिप्लेस करने के लिए नए एक्टर्स आएंगे। इन्हीं सब वजहों के चलते सीरियल आजकल सुर्खियों में है। 
    Image Source : instagram: @jetha_babita3

    टीवी की पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों चर्चा में है। इस शो से कई कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई। दर्शकों ने इन्हें भरपूर प्यार दिया। हालांकि, कई एक्टर्स ने सालों बाद सीरियल को अलविदा कहने का फैसला लिया है, जिसके बाद जाहिर तौर पर उन्हें रिप्लेस करने के लिए नए एक्टर्स आएंगे। इन्हीं सब वजहों के चलते सीरियल आजकल सुर्खियों में है। 

  • जेठालाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चाहे जेठालाल हो या फिर दयाबेन, सभी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। इन्होंने अपने किरदारों को अपनी जिंदगी में इतना ढाल लिया है कि लोग इन्हें इनके नाम से नहीं, बल्कि इनके रोल्स से ज्यादा जानते हैं। आज हम आपको इन्हीं कलाकारों से रूबरू कराने जा रहे हैं। जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। 
    Image Source : instagram: @maakasamdilipjoshi

    जेठालाल

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चाहे जेठालाल हो या फिर दयाबेन, सभी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। इन्होंने अपने किरदारों को अपनी जिंदगी में इतना ढाल लिया है कि लोग इन्हें इनके नाम से नहीं, बल्कि इनके रोल्स से ज्यादा जानते हैं। आज हम आपको इन्हीं कलाकारों से रूबरू कराने जा रहे हैं। जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। 

  • दया बेन
शो में अपनी कॉमेडी के अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भले ही सीरियल में लंबे समय से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 
 
    Image Source : instagram: @dishavakanioffcal

    दया बेन

    शो में अपनी कॉमेडी के अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भले ही सीरियल में लंबे समय से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 

     

  • चंपकलाल गढ़ा
 
अमित भट्ट सीरियल में अपनी उम्र से ज्यादा बड़े चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभा रहे हैं। वो शो में जेठालाल के पिता बने हैं, जो कभी अपनी फटकार तो कभी प्यार दुलार से फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं। 
    Image Source : instagram: @dishavakanioffcal

    चंपकलाल गढ़ा

     

    अमित भट्ट सीरियल में अपनी उम्र से ज्यादा बड़े चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभा रहे हैं। वो शो में जेठालाल के पिता बने हैं, जो कभी अपनी फटकार तो कभी प्यार दुलार से फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं। 

  • अंजलि भाभी
 
सीरियल में अंजलि मेहता का रोल निभाने वाली नेहा मेहता सालों से इस शो से जुड़ी हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि सुनैना फौजदार उन्हें रिप्लेस करेंगी। 
    Image Source : instagram: @dishavakanioffcal

    अंजलि भाभी

     

    सीरियल में अंजलि मेहता का रोल निभाने वाली नेहा मेहता सालों से इस शो से जुड़ी हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि सुनैना फौजदार उन्हें रिप्लेस करेंगी। 

  • आत्माराम तुकाराम भिड़े
 
आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मन्दार चंदवादकर सालों से निभा रहे हैं। वो बतौर सेक्रेटरी गोकुलधाम सोसाइटी में हर कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 
    Image Source : instagram: @realmandarchandwadkar

    आत्माराम तुकाराम भिड़े

     

    आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मन्दार चंदवादकर सालों से निभा रहे हैं। वो बतौर सेक्रेटरी गोकुलधाम सोसाइटी में हर कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

  • बबिता अय्यर
 
मुनमुन दत्ता बबिता अय्यर का रोल निभा रही हैं, जिन पर जेठालाल फिदा रहते हैं। 
    Image Source : instagram: @mmoonstar

    बबिता अय्यर

     

    मुनमुन दत्ता बबिता अय्यर का रोल निभा रही हैं, जिन पर जेठालाल फिदा रहते हैं। 

  • कृष्णन अय्यर
 
कृष्णन अय्यर यानि तनुज महाशब्दे भी अपनी कॉमेडी से लोकप्रियता हासिल कर चुक हैं। उनकी सादगी और बोलने का अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।
    Image Source : instagram: tan_mahashabde

    कृष्णन अय्यर

     

    कृष्णन अय्यर यानि तनुज महाशब्दे भी अपनी कॉमेडी से लोकप्रियता हासिल कर चुक हैं। उनकी सादगी और बोलने का अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।

  • पत्रकार पोपटलाल पांडे
 
पत्रकार पोपटलाल पांडे का रोल श्याम पाठक निभाते हैं। उनके किरदार को भी दर्शक खूब प्यार देते हैं। 
    Image Source : instagram: @shyampathakpopu

    पत्रकार पोपटलाल पांडे

     

    पत्रकार पोपटलाल पांडे का रोल श्याम पाठक निभाते हैं। उनके किरदार को भी दर्शक खूब प्यार देते हैं।