बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं। सिद्धार्थ ने भी अपने फैंस को निराश न करते हुए अपने नए वेब शो 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। एकता कपूर के इस शो की नई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें सिद्धार्थ सेट पर अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। ये फोटोज देखने के बाद सिद्धार्थ के फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने खुद भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर मजेदार बात लिखी है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने स्क्रिप्ट पढ़ते हुए अपनी फोटो शेयर की और लिखा- मैंने सोचा था कि एक्टर बनूंगा तो पढ़ाई से बच जाऊंगा, लेकिन किस्मत के आगे किसकी चली है। #Workmode #BrokenButBeautiful3
इसके साथ ही सिद्धार्थ ने एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने किरदार को लेकर तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ पहले से ही मशहूर अभिनेता थे, लेकिन बिग बॉस 13 में उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है। यही वजह है कि वो उन्हें सिद्धार्थ के साथ 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' वेब सीरीज में साथ देखना चाहते थे, लेकिन इस शो में सिद्धार्थ के अपोजिट सोनिया राठी नज़र आएंगी।
'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' के पहले और दूसरे सीजन में विक्रांत मेसी ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय के साथ-साथ शो की कहानी और गाने लोगों को बेहद पसंद आए थे। अब फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ दिखेंगे।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़