'पंजाब की कैटरीना कैफ' यानि शहनाज गिल ने भले ही बिग बॉस 13 नहीं जीता हो, लेकिन उन्होंने अपने अंदाज से दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी। इस शो से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। यही वजह है कि उनसे जुड़ी कोई भी खबर या फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस वक्त शहनाज का 'बॉस लेडी' अवतार इंटरनेट पर छाया हुआ है।
ट्रांसफॉर्मेशन के बाद शहनाज गिल अब तक कई अवतार में दिखाई दे चुकी हैं, लेकिन उनका ये लुक चर्चा में है।
शहनाज कौर गिल ने व्हाइट कलर का स्ट्राइप्स पैंटसूट पहना हुआ है। उनके आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल और मेकअप की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शहनाज गिल इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस पर बालों को खुला रखा है और कानों में ईयरिंग्स व डार्क आई मेकअप किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की है। उनके साथ मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह भी नज़र आए थे।
खबरों की मानें तो शहनाज गिल एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगी। इससे पहले दोनों 'भुला दूंगा' और 'शोना शोना' गाने में दिखाई दे चुके हैं।
इन दोनों ही गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया और यूट्यूब पर जमकर लाइक्स मिले।
सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। वहां पर दोनों की बॉन्डिंग, केमिस्ट्री और नोंकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आई। वो दोनों को प्यार से SidNaaz कहकर बुलाते हैं और उन्हें स्क्रीन पर साथ में देखने के लिए बेकरार रहते हैं।
संपादक की पसंद