एक्ट्रेस शमिता शेट्टी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। शो में अभिनेता राकेश बापट उनके कनेक्शन बने थे। इस दौरान दोनों में स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिली।
हालांकि, शो के अंत में दोनों के बीच थोड़ी अनबन भी हुई, जिसके बाद शायद किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि दोनों बाहर जाकर मिलेंगे। लेकिन, शुक्रवार को राकेश और शमिता एक रेस्टोरेंट के बाहर डिनर डेट के बाद स्पॉट किए गए। वहीं, शनिवार को एक बार फिर दोनों एक साथ नजर आए।
शमिता और राकेश एक साथ काफी हैप्पी मूड में दिखे और पैपराजी को देख पोज भी दिए।
लुक्स की बात करें तो शमिता ने व्हाइट फ्लोरल वन पीस ड्रेस पहनी थी। वहीं, राकेश ब्लू जींस और ब्लैक कैजुअल शर्ट में नजर आए।
बता दें कि राकेश और शमिता, दोनों ही बिग बॉस ओटीटी के टॉप 5 फाइनल कंटेस्टेंट्स में शामिल थे।
शमिता शेट्टी, 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या राकेश बापट भी शो में एंट्री लेगें या नहीं?
संपादक की पसंद