Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. टीवी सीरियल के अलावा समीर शर्मा ने फिल्मों में भी किया था काम, सेट पर ऐसे करते थे मस्ती

टीवी सीरियल के अलावा समीर शर्मा ने फिल्मों में भी किया था काम, सेट पर ऐसे करते थे मस्ती

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 06, 2020 13:43 IST
  • 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' जैसे हिट सीरियल में काम करने वाले अभिनेता समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया। उनकी मौत की खबर सुनकर सभी हैरान हैं। वो टीवी जगत के मशहूर अभिनेता थे और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। 
    Image Source : instagram: @samir5d

    'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' जैसे हिट सीरियल में काम करने वाले अभिनेता समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया। उनकी मौत की खबर सुनकर सभी हैरान हैं। वो टीवी जगत के मशहूर अभिनेता थे और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। 

  • समीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की है, जिसमें वो सेट पर सभी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। 
    Image Source : instagram: @samir5d

    समीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की है, जिसमें वो सेट पर सभी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। 

  • समीर ने लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं, गीत हुई सबसे पराई और वो रहने वाली महलों की में भी काम किया है। 
    Image Source : instagram: @samir5d

    समीर ने लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं, गीत हुई सबसे पराई और वो रहने वाली महलों की में भी काम किया है। 

  • समीर ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वो हंसी तो फंसी में दिखाई दिए थे। इसके अलावा इत्तेफाक फिल्म में भी काम किया। 
    Image Source : instagram: @samir5d

    समीर ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वो हंसी तो फंसी में दिखाई दिए थे। इसके अलावा इत्तेफाक फिल्म में भी काम किया। 

  • मौके पर पहुंचीं पुलिस ने समीर के दो दिन पहले आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
    Image Source : instagram: @samir5d

    मौके पर पहुंचीं पुलिस ने समीर के दो दिन पहले आत्महत्या करने की आशंका जताई है।

  • पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच शुरू हो गई है। 
 
    Image Source : instagram: @samir5d

    पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच शुरू हो गई है।