ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद अब मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर दिखाया जाएगा। बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट करेंगे। गुरुवार को शो की लॉन्चिंग हुई। इस दौरान सलमान खान के साथ देवोलीना और आरती सिंह ने होस्टिंग की। देखिए तस्वीरें।
जंगल के बीचो बीच देवोलीना और आरती ने दो अलग-अलग टीम्स के साथ एक टास्क परफॉर्म किया, जो काफी चैलंजिंग रहा। इस दौरान देवोलीना ने बाजी मारी।
दोनों एक्ट्रेस खूब मस्ती करती नजर आईं। देवोलीना 'बचपन का प्यार' गाने पर उछल-कूद करती दिखीं।
आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीम के साथ मिलकर टास्क को बेहतरीन तरीके से खेला। एक टास्क में वो चाय बनाती नजर आईं। दोनों ने बिग बॉस 15 के पोस्टर के पास पोज दिए और दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ मस्ती भी की।
'बिग बॉस' 15 दो अक्टूबर से कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं। इस बार का थीम जंगल रखा गया है।
संपादक की पसंद